Advertisment

CG News: पीएम मोदी के खिलाफ बयान का अविमुक्तेश्वरानंद ने भी किया समर्थन, जानें शंकराचार्य निश्चलानंद ने क्या कहा था

CG News: पीएम मोदी के खिलाफ बयान का अविमुक्तेश्वरानंद ने भी किया समर्थन, जानें शंकराचार्य निश्चलानंद ने क्या कहा था

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News: ज्योतिष पीठाधीश्वर के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आजकल रायपुर दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने निश्चलानंद के पीएम मोदी को गौ-हत्या का एजेंट बताने वाले बयान का समर्थन किया। साथ ही कहा कि मोदीजी से देश को जितनी बड़ी आशा थी उतनी बड़ी निराशा (CG News)मिली।

Advertisment

'महात्मा गांधी राष्ट्रपिता नहीं'

यहां बता दें, गौ-माता को राष्ट्रमाता बनाने के लिए गो प्रतिष्ठा आंदोलन चल रहा है। इसी के अंतर्गत गो-ध्वज स्थापना यात्रा रायपुर पहुंची है। इस यात्रा में अविमुक्तेश्वरानंद शामिल हुए। इसी दौरान यहां उन्होंने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा कि, महात्मा गांधी राष्ट्रपिता नहीं (CG News) हैं।

publive-image

शंकराचार्य ने कहा- गांधी को राष्ट्रपिता बताना सिर्फ अफवाह

रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में मीडिया से चर्चा में शंकराचार्य ने कहा कि, राष्ट्रपिता नाम की कोई चीज हमारे यहां नहीं है। भारत कब से है, यह कोई नहीं जानता। इसका जन्म देने वाला कोई नहीं (CG News) है।

शंकराचार्य ने यह भी कहा

उन्होंने कहा, जब पाकिस्तान बना और पाकिस्तान के 'कायदे आजम' राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना बने, क्योंकि वह देश नया जन्मा था, नया राष्ट्र बना था, लेकिन भारत बहुत पहले से था। भारत को किसी ने नहीं जन्म दिया है। ऐसे में भारत में कोई भी राष्ट्रपिता की पदवी पर प्रतिष्ठित नहीं किया जा सकता है।

Advertisment

शंकराचार्य ने कहा, मोहन दास करमचंद गांधी (महात्मा गांधी) को राष्ट्रपिता बताने की लोग अफवाह फैलाते हैं। अगर वे राष्ट्रपिता होंगे, तो उनसे प्रश्न होंगे कि उन्होंने किस राष्ट्र को जन्म दिया है। उनका जन्म तो खुद भारत में हुआ है, ऐसी स्थिति में वे कैसे राष्ट्रपिता हो सकते हैं। उन्होंने कहा, इस बात की स्पष्टता इससे मिलेगी,कि जब गौ-माता राष्ट्र माता घोषित (CG News) होगी।

'निश्चलानंद के मोदी गौ-हत्या एजेंट वाले बयान का किया समर्थन'

अंबिकापुर में पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा था कि, गौ-रक्षा के लिए आए मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) गौ-हत्या के एजेंट बन गए हैं। इस पर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि, उन्होंने (निश्चलानंद सरस्वती) कोई गलत बात नहीं कही है। 2014 के चुनाव में मोदी जी ने बड़ी-बड़ी बातें की थीं।

शंकराचार्य बोले कि मोदी ने कहा था कि, आपका हृदय दहलता है या नहीं, मेरा हृदय दहलता है। गायों की दशा देखकर मैं दुखी होता हूं। वह वीडियो देखकर हमने उन्हें वोट दिया था कि अगर यह व्यक्ति आएगा तो गौ-हत्या बंद कर देगा। यह बयान इंटरनेट पर भी है, लेकिन कुछ नहीं (CG News) हुआ।

Advertisment

'मोदी जी ने बड़ी आशा जगाई थी, इसलिए बड़ा दुख है'

publive-image

शंकराचार्य ने कहा कि नरेन्द्र मोदी से हमें बहुत बड़ी आशा की थी, लेकिन उनसे हमें बड़ी निराशा हमें मिली। जितने ज्यादा हम ऊंचाई पर चढ़े थे, उतने ज्यादा नीचे गिरने पर हमें चोट लगी। यदि उनसे हम कम आशा रखते, तो हमें कम दुख होता। मोदी जी ने बड़ी आशा जगाई थी, इसलिए उनसे हमें बड़ा दुख (CG News) है।

बाबा साहेब के विचारों से शांति स्थापित होगी- शंकराचार्य

शंकराचार्य ने धार्मिक विवाद रोकने के सवाल पर कहा कि आजादी के पहले ही धार्मिक विवाद शुरू हो गए थे। धार्मिक विवाद के लिए देश में बंटवारा हुआ। कुछ लोगों ने कहा कि हम साथ नहीं रह सकते। अंबेडकर जिन्होंने संविधान की रचना की उनका स्पष्ट मत था कि हिंदू और मुस्लिम कभी एक साथ नहीं रह सकते, इसलिए बंटवारा कर देना चाहिए। इसीलिए पाकिस्तान (CG News) बना।

उन्होंने कहा, जब तक एक भी मुस्लिम हिंदुस्तान में रहता है, तब तक शांति स्थापित नहीं हो सकती है। ये बाबा साहेब अंबेडकर की बात हम कह रहे हैं, वे दूरदर्शी थे। अंबेडकर को इस देश में इतना सम्मान दिया जाता है, तो उनके विचारों को क्यों सम्मान नहीं दिया जा रहा। उनके विचारों को सम्मान देने से भारत में शांति स्थापित (CG News) होगी।

Advertisment

अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा-छत्तीसगढ़ से बड़ी उम्मीद

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हमें छत्तीसगढ़ से बड़ी आशा और उम्मीद है। यहां हर गांव में हर कोई गाय के साथ दिखाई देता है। यहां के लोगों में गौ माता के प्रति भक्ति है। छत्तीसगढ़ में महतारी के रूप में गाय माता को माना जाएगा।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: दुर्ग में बस्ती वालों ने गुंडे को पीट-पीटकर मार डाला, शराब पिलाकर तलवार-डंडों से किया हमला

'छत्तीसगढ़ सरकार पर भरोसा-वह गौ माता को राज्य माता बनाएगी'

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने छत्तीसगढ़ी में कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की नगरी है। यहां के नस्ल की गाय का नाम भी कौशल्या है। आज भी छत्तीसगढ़ में वह विराजमान है। मोला छत्तीसगढ़ सरकार ले भरोसा हे कि छत्तीसगढ़ की सरकार कौशल्या मां ला राज्य माता बनाही। इसका आशय है कि उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार पर भरोसा है कि वह कौशल्या माता यानी गौ माता को राज्य माता (CG News) बनाएगी।

शंकराचार्य ने कहा कि अब देखते है यहां के सीएम को हमने सन्देश दिया है। छत्तीसगढ़ में गौ माता प्रतिष्ठित होगी। उन्होंने कहा, गाय को अनुदान नहीं, सम्मान चाहिए। हमें छत्तीसगढ़ सरकार से बहुत उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बिलासपुर के स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराने वाला हेडमास्टर सस्पेंड, हाईकोर्ट के दखल के बाद एक्शन

PM Modi raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news रायपुर न्यूज़ पीएम मोदी mahatma gandhi narendra modi नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी Father of the Nation सीजी न्यूज शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती Shankaracharya Nischalananda Shankaracharya Avimukteshwarananda Avimukteshwaranand Raipur शंकराचार्य निश्चलानंद अविमुक्तेश्वरानंद रायपुर राष्ट्रपिता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें