Advertisment

Aviation News: अब इंदौर से श्रीनगर जाना हुआ आसान, विमान सेवा हुई शुरू

Aviation News: Now it is easy to go from Indore to Srinagar, airlines started rd Aviation News: अब इंदौर से श्रीनगर जाना हुआ आसान, विमान सेवा हुई शुरू

author-image
govind Dubey
Aviation News: अब इंदौर से श्रीनगर जाना हुआ आसान, विमान सेवा हुई शुरू

इंदौर। इंदौर से श्रीनगर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इंडिगो ने कनेक्टिंग उड़ान की सुविधा शुरू कर दी है। इंडिगो ने इस महिने के आखिर में अपनी जम्मू उड़ान को अब श्रीनगर तक ले जाने का फैसला किया है। हालांकि जम्मू में यात्रियों को 1 घंटा 55 मिनट वेट करना पड़ेगा, इसके बाद वहां से श्रीनगर जा सकेंगे। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। जिसका प्रारंभिक किराया 5800 रुपये तय किया गया है।

Advertisment

ट्रेवल एजेंटों के मुताबिक यह उड़ान इंदौर से सुबह 10:10 पर रवाना होगी और दोपहर 12:05 पर जम्मू पहुंच जाएगी। जम्मू पहुंचने के बाद यात्रियों को 1 एक घंटा 55 मिनट इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद यह उड़ान दोपहर 2:00 बजे श्रीनगर के लिए रवाना होगी जो कि 2:55 पर श्रीनगर पहुंच जाएगी। एजेंटों के मुताबिक यह उड़ान 28 मार्च से लागू हो रहे समर शेड्यूल से शुरू हो रही है। एजेंटों ने यह भी बताया कि 28 तारीख से कुछ और शहरों के लिए भी सीधी उड़ान शुरू हो सकती है। बता दें कि अभी इंदौर से रोजाना 64 आने जाने वाली उड़ानों का संचालन हो रहा है।

भोपाल से चेन्रई के लिए सीधी उड़ान

भोपाल से लंबे समय से चेन्नई तक की सीधी उड़ान की मांग की जा रही थी, और अब यह सुविधा मूर्त रूप लेने जा रही है। इंडिगो ने अपने समर शेड्यूल में इस उड़ान को शामिल कर लिया है। इससे कोलंबो और पोर्ट ब्‍लेयर जाने वाले यात्रियों को भी आसानी होगी। भोपाल के यात्री चेन्नई से होते हुए कोलंबो (श्रीलंका) और पोर्ट ब्लेयर भी जा सकेंगे। प्रस्तावित उड़ान का संचालन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को होगा।

Advertisment
चैनल से जुड़ें