/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-125-1.jpg)
Avesh Khan Video Viral : IPL मैच का क्रेज जहां पर बरकरार है तो वहीं पर इन दिनों खेल के मैदान से वीडियो सामने आते जा रहे है जहां पर गौतम गंभीर का वीडियो सामने आने के बाद अब लखनऊ के ही खिलाड़ी आवेश खान का वीडियो सामने आ रहा है जहां पर उन्होनें मैदान पर हेलमेट पटक दिया।
जानें क्या रहा वीडियो की बात
आपको बताते चलें कि, आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे. आवेश खान स्ट्राइक पर थे. हर्षल पटेल की आखिरी गेंद को आवेश खान अच्छी तरह से खेल नहीं पाए और गेंद विकेटकीपर कार्तिक के पास गई. लेकिन कार्तिक गेंद को अच्छी तरह से पकड़ नहीं पाए जिसके कारण रवि बिश्नोई और आवेश खान (Avesh Khan) के पास भागकर एक रन लेने का मौका मिला है। जहां पर रन लेते ही आवेश जीत की खुशी में मर्यादा भूल गए. आवेश ने अपना हेलमट उतार दिया और जमीन पर ही पटक मारा, वहीं, बिश्नोई जीत की खुशी में दौड़े चले जा रहे थे।
https://twitter.com/i/status/1645506677033275392
बीसीसीआई ने लगाई फटकार
आपको बताते चलें कि, इस मामले में आवेश खान का वीडियो सामने आते ही बवाल मच गया तो वहीं पर आवेश खान को उनके हरकत के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने फटकार लगाई गई है, जहां पर आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है. आवेश ने IPL की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 को स्वीकार किया और मंजूरी भी मान ली है. वहं, धीमी ओवर गति के कारण बेंगलोर पर 12 लाख का फाइन भी लगाया गया है।
पढ़ें ये खबर भी -
https://bansalnews.com/gautam-gambhir-video-when-gautam-became-serious-after-the-victory-viral-video-of-teasing-rcb-fans-dpp/
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें