Advertisment

Avesh Khan Video Viral : गंभीर के बाद अब आवेश खान का वीडियो वायरल ! BCCI ने लिया बड़ा एक्शन

गौतम गंभीर का वीडियो सामने आने के बाद अब लखनऊ के ही खिलाड़ी आवेश खान का वीडियो सामने आ रहा है जहां पर उन्होनें मैदान पर हेलमेट पटक दिया।

author-image
Bansal News
Avesh Khan Video Viral : गंभीर के बाद अब आवेश खान का वीडियो वायरल ! BCCI ने लिया बड़ा एक्शन

Avesh Khan Video Viral : IPL मैच का क्रेज जहां पर बरकरार है तो वहीं पर इन दिनों खेल के मैदान से वीडियो सामने आते जा रहे है जहां पर गौतम गंभीर का वीडियो सामने आने के बाद अब लखनऊ के ही खिलाड़ी आवेश खान का वीडियो सामने आ रहा है जहां पर उन्होनें मैदान पर हेलमेट पटक दिया।

Advertisment

जानें क्या रहा वीडियो की बात

आपको बताते चलें कि, आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे. आवेश खान स्ट्राइक पर थे. हर्षल पटेल की आखिरी गेंद को आवेश खान अच्छी तरह से खेल नहीं पाए और गेंद विकेटकीपर कार्तिक के पास गई. लेकिन कार्तिक गेंद को अच्छी तरह से पकड़ नहीं पाए जिसके कारण रवि बिश्नोई और आवेश खान (Avesh Khan) के पास भागकर एक रन लेने का मौका मिला है। जहां पर रन लेते ही आवेश जीत की खुशी में मर्यादा भूल गए. आवेश ने अपना हेलमट उतार दिया और जमीन पर ही पटक मारा, वहीं, बिश्नोई जीत की खुशी में दौड़े चले जा रहे थे।

https://twitter.com/i/status/1645506677033275392

बीसीसीआई ने लगाई फटकार

आपको बताते चलें कि, इस मामले में आवेश खान का वीडियो सामने आते ही बवाल मच गया तो वहीं पर आवेश खान को उनके हरकत के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने फटकार लगाई गई है, जहां पर आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है. आवेश ने IPL की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 को स्वीकार किया और मंजूरी भी मान ली है. वहं, धीमी ओवर गति के कारण बेंगलोर पर 12 लाख का फाइन भी लगाया गया है।

पढ़ें ये खबर भी - 

https://bansalnews.com/gautam-gambhir-video-when-gautam-became-serious-after-the-victory-viral-video-of-teasing-rcb-fans-dpp/

Advertisment
avesh khan IPL 2023 Avesh Khan celebration viral video Avesh Khan News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें