Advertisment

Avatar The Way of Water : आज 13 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई एडवेंचर मूवी ! यहां के फैंस हुए निराश, नहीं रिलीज हुई फिल्म

author-image
Bansal News
Avatar The Way of Water : आज 13 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई एडवेंचर मूवी ! यहां के फैंस हुए निराश, नहीं रिलीज हुई फिल्म

Avatar: The Way of Water: दुनिया में एडवेंचर फिल्मों में से एक फिल्म अवतार (Avatar) एडवेंचर मूवी का दूसरा पार्ट 13 साल बाद आज 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है जी हां धमाकेदार एडवेंचर मूवी 2डी और 3डी में फैंस के लिए आज से देखने के लिए तैयार है लेकिन यहां चेन्नई के फैंस को निराश होना पड़ा है जहां पर यह फिल्म सिनेमाघरों में किन्ही कारणों से रिलीज नहीं की गई है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

इस फिल्म को लेकर चेन्नई में स्थित कई पॉपुलर थिएटर्स के मालिक ने ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ को रिलीज न किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, इस फिल्म को यहां रिलीज नहीं किया गया है वहीं पर इसे लेकर एजीएस सिनेमा की सीईओ अर्चना कलपति ने ट्वीट कर लिखा, “बहुत निराश हूं कि, #AvatarTheWayOfWater @agscinemas पर नहीं रिलीज की जा रही है, क्योंकि हमें दी गई शर्तों से हम सहमत नहीं हो सके. इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने की कमी जरूर खलेगी.” इसके अलावा अन्य थिएटर मालिक ने कहा कि, “शर्तों की असहमति के कारण #Vettri में #Avatar2 नहीं रिलीज हो रहा है. हालांकि, मैंने हॉलीवुड की सामान्य शर्तों (एंडगेम सहित) से प्रीमियम की पेशकश की थी, लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर अपने रुख से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

[video width="540" height="314" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/FjWHT5bXkAIjZFA.mp4"][/video]

जानें फिल्म के बारे में 

आपको फिल्म (Avatar: The Way of Water) के पहले पार्ट को लेकर बताते चले कि, यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी जिसके बाद ये फिल्म ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. तब से फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यहां पर फिल्म के दूसरे पार्ट में सैम वर्थिंगटन (Sam Wothington), सलदाना (Zoe Saldana), सीसीएच पाउंडर (CCH Punder) जेमी फ्लैटर्स, टाइटैनिक फेम एक्ट्रेस केट विंसलेट, रोनाल जैसे सितारे भूमिका में है तो वहीं नए सितारों को फिल्म में एड किया गया है।

Advertisment
Bollywood news hollywood news Avatar 2 James Cameron Avatar The Way of Water अवतार 2 जेम्स कैमरून Avatar 2 Box Office Collection Avatar 2 review Avatar 2 star cast Avatar The Way Of Water box office collection Avatar The Way Of Water in Chennai Theatres Avatar The Way Of Water release Avatar The Way Of Water review अवतार द वे ऑफ वॉटर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें