Advertisment

Avatar: The Way of Water Trailer: 13 साल बाद फिर लौट रही जेक-नेयतिरी की कहानी ! धमाकेदार ट्रेलर हुआ जारी, कब होगी रिलीज फिल्म

author-image
Bansal News
Avatar: The Way of Water Trailer:  13 साल बाद फिर लौट रही जेक-नेयतिरी की कहानी ! धमाकेदार ट्रेलर हुआ जारी, कब होगी रिलीज फिल्म

Avatar The Way Of Water New Trailer: क्या आप 13 साल पुरानी एडवेंचर से भरपूर हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ (Avatar) याद है जल्द अब फैंस के लिए इसका दूसरा पार्ट द वे ऑफ वाटर’ (Avatar: The Way Of Water) आ रहा है जिसका नया ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है तो इस बार फिर यह फिल्म कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Advertisment

 रोमांचक ट्रेलर हुआ जारी

आपको बताते चलें कि, 2 नवंबर को यूट्यूब पर ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ का नया ट्रेलर जारी किया गया, जो काफी दमदार नजर आता है. वहीं इसमें दिखाए गए वीएफएक्स बेहद ही शानदार और हैरान कर देने वाले है. इस ट्रेलर को देख मालूम होता है कि दूसरा पार्ट पहले पार्ट से और भी ज्यादा शानदार होने वाला है। इस बार की कहानी में दिखाया जाएगा कि ‘सुली परिवार’ (जेक, नेयतिरी और उनके बच्चों) के जिंदगी में जो परेशानियां आती हैं वो उससे खुद को कैसे सुरक्षित रखते हैं और खुद को बचाने के लिए ये परिवार क्या-क्या करता है।

देखें ट्रेलर यहां 

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WpUQA8_jWo8bhx0c.mp4"][/video]

16 दिसंबर को होगी रिलीज 

आपको बताते चलें कि, फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। यहां पर बताते चलें कि, इस फिल्म को जेम्स कैमरून बना रहे है। जो भारत में अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ कई रिजनल भाषाओं में भी देखने को मिलगी, जिनमें तमिल, तेलुगु और मलयालम शामिल हैं।

Advertisment

Avatar James Cameron Avatar 2 Trailer Avatar The Way of Water Avatar The Way Of Water New Trailer Avatar The Way Of Water Trailer James Cameron Avatar 2 trailer अवतार अवतार 2 अवतार 2 ट्रेलर" अवतार द वे ऑफ वाटर अवतार द वे ऑफ वाटर ट्रेलर जेम्स कैमरून
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें