Avatar-The Way of Water OTT Release: फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून की ‘‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’’भारत में हॉटस्टार पर रिलीज होगी। कैमरून की 2009 में आयी ब्लॉकबस्टर ‘‘अवतार’’ का सीक्वल ‘‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’’ सात जून को हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें: Jio-BP Premium Diesel: जल्द पेट्रोल पंप पर मिलेगा सबसे सस्ता डीजल, बेहतर माइलेज का साथी
पहली फिल्म के लगभग एक दशक बाद बनी ‘‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’’ सुली परिवार – जेक, नेयतिरी और उनके बच्चों की कहानी है जिसमें उन्हें एक-दूसरे को सुरक्षित रखने, जिंदा रहने के लिए संघर्ष करने और उनके सामने आयी त्रासदियों को दिखाया गया है। कैमरून तथा लंबे समय से उनके साझेदारी जॉन लैनडू के प्रोडक्शन वाली इस फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.32 अरब डॉलर की कमायी की है।
यह भी पढ़ें: Adipurush New Poster: रिलीज से एक महीने पहले आया रोमांचक पोस्टर, भगवान राम और हनुमान आए साथ नजर
चौथी सबसे बड़ी फिल्म बनी
दिसंबर 2022 में रिलीज हुई Avatar 2 ने दुनियाभर में कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। इस मामले में यह अबतक की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, अवतार-2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2.7 अरब डॉलर यानी लगभग 22 हजार 218 करोड़ रुपये रहा। फिल्म में सलदाना, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, केट विंसलेट, मिशेल येओह जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था।
Avatar: The Way of Water is streaming June 7 in English, Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam and Kannada 🌊 pic.twitter.com/bFvg1fCEdU
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) May 16, 2023
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ट्वीट कर दी जानकारी
DisneyPlusHS के ट्वीट में बताया गया है कि ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को 7 जून से हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम किया जा सकेगा। गर्मियों की छुट्टियों में यह फिल्म बच्चों को विशेष रूप से आकर्षित कर सकती है। फिल्म उन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी, जिनके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: कलियासोत डैम के पास सड़क पार करते दिखे बाघिन -123 के 2 शावक, अलर्ट मोड पर वन विभाग
MP Weather: फिर लौटने वाली है बेमौसम बारिश, एमपी के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट