Advertisment

Avatar Movie Trailer: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Avatar: Fire and Ash' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Avatar Fire Ash Trailer Release: जेम्स कैमरून की फिल्म ‘Avatar: Fire and Ash’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया में इस बार आग और राख की जंग दिखेगी। जानें पूरी डिटेल्स और रिलीज डेट।

author-image
anjali pandey
Avatar Movie Trailer: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Avatar: Fire and Ash' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन देगी  सिनेमाघरों में दस्तक

Avatar Movie Trailer:  हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी ‘अवतार’ (Avatar) का तीसरा पार्ट ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) का ट्रेलर आखिरकार आ गया है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के मेकर्स ने इसे हाल ही में रिलीज किया है। जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई है।

Advertisment

अवतार फ्रेंचाइज़ी का जादू

[caption id="attachment_867721" align="alignnone" width="1037"]publive-image अवतार फ्रेंचाइज़ी का जादू[/caption]

‘अवतार’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। जेम्स कैमरून (James Cameron) द्वारा निर्देशित इस फ्रेंचाइज़ी के अब तक दो हिस्से रिलीज हुए हैं Avatar (2009) जिसने जमीनी दुनिया और पेंडोरा के खूबसूरत ग्रह से सबको रूबरू कराया। इसके बाद Avatar: The Way of Water (2022) में आई। जिसमें पानी के नीचे की अद्भुत दुनिया और संघर्ष दिखाया गया अब तीसरा हिस्सा Avatar: Fire and ऐश से फैंस को पेंडोरा की नई और खतरनाक दुनिया से परिचित कराएगा।

ये भी पढ़ें : AI Se Mehndi Kaise Lagaye : इस रक्षाबंधन पर AI से लगवाएं मेंहदी, कुछ ही सेकंड में बनेगी शानदार डिजाइन, जानें तरीका

Advertisment

ट्रेलर में क्या है खास

नए ट्रेलर की शुरुआत पेंडोरा के खूबसूरत नज़ारों और आसमान में उड़ते अनोखे जीवों से होती है। लेकिन यह शांति ज्यादा देर तक टिकती नहीं, क्योंकि जल्द ही हमले और युद्ध के दृश्य दिखने लगते हैं। जेक सुली (Jake Sully) और उसका परिवार एक नए कबीले के खिलाफ जंग लड़ते हुए नज़र आता है। इस बार कहानी में आग और राख की दुनिया दिखाई जाएगी। ट्रेलर में जेक सुली के बच्चों के रोमांस और भावनात्मक पलों की झलक भी देखने को मिलती है। पेंडोरा में ही एक नया ग्रुप, पेंडोरा के लोगों के खिलाफ खड़ा दिखाया गया है, जिससे बड़ा संघर्ष होता है

तीसरे पार्ट का थीम

पहला पार्ट – जमीन पर संघर्ष

दूसरा पार्ट – पानी में संघर्ष

तीसरा पार्ट – आग और राख में जंग

यानी इस बार जेम्स कैमरून ने पेंडोरा की दुनिया को और भी खतरनाक और ड्रामेटिक विजुअल्स से भर दिया है।

फिल्म की रिलीज डेट भी आई सामने

फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि ‘Avatar: Fire and Ash’ 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का अनुमानित बजट करीब 2100 करोड़ रुपए है। यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी। शानदार VFX और 3D इफेक्ट्स के साथ इसे सिनेमाघरों में देखने का अनुभव अलग ही होगा।

Advertisment

फैंस की दीवानगी चरम पर

ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी साफ दिख रही है। लोगों का कहना है कि जेम्स कैमरून हर बार पेंडोरा की नई दुनिया को और ज्यादा खूबसूरत और खतरनाक बना देते हैं।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: धनु वाले अपनी बा​तें रखें सीक्रेट, मकर के बढ़ सकते हैं पारिवारिक विवाद, कुंभ-मीन का दैनिक राशिफल

अवतार 3 ट्रेलर Avatar 3 trailer Avatar Fire and Ash अवतार फायर एंड ऐश रिलीज डेट Avatar 3 release date Avatar 3 story James Cameron new movie Avatar 3 budget अवतार 3 हिंदी में Hollywood upcoming movies 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें