Advertisment

Amazing Nature: यहां Avatar फिल्म को किया गया शूट? प्रकृति के अद्भुत नज़ारे को देख हो जाएंगे हैरान

Amazing Nature: यहां Avatar फिल्म को किया गया शूट? प्रकृति के अद्भुत नज़ारे को देख हो जाएंगे हैरान Amazing Nature: Avatar film was shot here? You will be surprised to see the amazing view of nature

author-image
Bansal News
Amazing Nature: यहां Avatar फिल्म को किया गया शूट? प्रकृति के अद्भुत नज़ारे को देख हो जाएंगे हैरान

Amazing Nature: प्रकृति के आगे सभी चीज़े फीकी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि धरती के कोने-कोने में बिखरे इसकी खूबसूरती के आगे कुछ और नहीं टिकता। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद कहा जा रहा है शायद यह हाल ही में आई फिल्म Avatar का कोई सेट हो सकता है। वहीं कई लोगों का मानना है कि ये रियल नहीं है। आईए जानते है।

Advertisment

दरअसल, चीन के जांगजियाजी नेशनल फॉरेस्ट पार्क (Zhangjiajie National Forest Park) में मौजूद चट्टानें और पहाड़ियां कुछ इस तरह बनी हुई हैं, कि इन्हें देखकर आपको Avatar की याद आ जाएगी। हालांकि भले भी फिल्म में दिखाई गए सिन्स ग्राफिक्स और वीएफएक्स का कमाल है, लेकिन इस कुदरती कमाल को देख आपको असल में भी वैसा ही खूबसूरत नजारा दिखाई देगा।

publive-image

बता दें कि अवतार फिल्म में Avatar फिल्म में आपने जो तैरते हुए Hallelujah Mountains देखे थे, वो पूरी तरह से कल्पनिक नहीं थी, बल्कि इसी धरती पर ये स्वर्ग जैसी जगह मौजूद है। सिर्फ फर्क इतना है कि ये फिल्म की तरह तैरते नहीं हैं। अंतमें बताते चलें कि इस तरह के अजीबोगरीब पहाड़ों के बारे में कहा जाता है कि ये सुंदर नजारा लगातार कटाव और क्षरण की वजह से बन गया है।

unesco interesting pictures of Avatar Mountains Natural Wonders Around the World Natural Wonders on Earth Pictures that Look Fake Real Pictures Look Fake Zhangjiajie National Forest Park अवतार फिल्म वाले पहाड़ चीन के खंभे वाले पहाड़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें