Advertisment

Avatar 2 first weekend box office: दुनिया में तहलका मचा रही अवतार 2 ! बॉक्स ऑफिस पर की 3600 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई

author-image
Bansal News
Avatar 2 first weekend box office: दुनिया में तहलका मचा रही अवतार 2 ! बॉक्स ऑफिस पर की 3600 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई

Avatar 2 World Wide Box Office: हॉलीवुड की अवतार सीरीज की दूसरी फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर ( Avatar 2) जहां पर दुनिया में तहलका मचा रही है वहीं पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े झंडे गाड़े है तो वही पर पहले वीकेंड में इस फिल्म ने दुनिया में अपने बजट से 1600 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि, पहली सीरीज की तरह ही जैम्स कैमरून के निर्देशन में बनी ये फिल्म तहलका मचा रही है। बता दें कि, इस फिल्म की तारीफ भारत से लेकर चीन और अमेरिका तक हर जगह हो रही है।

Advertisment

जाने क्या कहते है एनालिस्ट

यहां पर फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला कहते है कि,फिल्म ने पहले तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 435 मिलियन डॉलर (करीब 3598 करोड़ रुपये) की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली है. फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 134 मिलियन डॉलर, चीन में 59 मिलियन डॉलर और बाकी दुनिया के देशों में 242 मिलियन डॉलर का जादुई बिज़नेस किया है. इसमें 100 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस तो सिर्फ भारत से किया गया है। भारत में पहले दिन 41 करोड़ रुपये, दूसरे दिन शनिवार को 42 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को 46 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया. इसके साथ ही इसकी कुल कमाई 129 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई है. इसका क्रेज़ देश में भी खूब देखने को मिल रहा है।

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/HrzMGrIIcfsOAU3i.mp4"][/video]

जानिए कितना था फिल्म का बजट

आपको बताते चले कि, अवतार 2 का बजट करीब 2000 करोड़ रुपये है. हालांकि इस फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही बजट से लगभग दो गुना कमाई कर ली है. फिल्म में जिस तरह के स्पेशल इफेट्क्स और विज़ुअल का इस्तेमाल हुआ है उसे देखकर दुनिया हैरत में है. इस फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म यानी अवतार साल 2009 में रिलीज़ हुई थी और उसने अपने लाइफटाइम रन में करीब 19 हज़ार करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था। बताया जा रहा है कि, ये फिल्म अपने पहले पार्ट को भी पीछे छोड़ सकती है।

Advertisment

Avatar 2 James Cameron अवतार 2 Avatar 2 first weekend box office Avatar 2 World Wide Box Office James Cameron movie अवतार 2 की कमाई अवतार 2 टिकट अवतार 2 फिल्म की कहानी अवतार 2 बॉक्स ऑफिस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें