Avantipora Encounter News: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ ! एक आतंकी हुआ ढेर

Avantipora Encounter News: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के पडगामपोरा में आज मंगलवार को सेना और आतंकियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकी मारा गया तो वहीं पर सेना के दो जवान घायल हुए एक ने इलाज में दम तोड़ दिया है।
आतंकी का शव हुआ बरामद
आपको बताते चलें कि, कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, आतंकी का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की खबर है। इस बीच सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेना ने इलाके के अपने कब्जे में ले लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
#AwantiporaEncounterUpdate | मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। उसने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम किया था और आजकल वह TRF के साथ काम कर रहा था। कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को मार गिराया गया है: ADGP कश्मीर https://t.co/mMuIlCzIry
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2023