जयपुर। राजस्थान सरकार ने टोक्यो पैरालम्पिक खेलो में स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा Gold Medalist Avani Lekhara को राज्य में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मुहिम की ब्रांड एम्बेसेडर मनोनीत किया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने टोक्यो पैरालम्पिक में निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली जयपुर की अवनि लेखरा को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से उन्होंने समस्त चुनौतियों को साहस के साथ पराजित कर ऐतिहासिक विजय हासिल की है।
विभाग ने अवनि Gold Medalist Avani Lekhara को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के लिए राज्य की ब्रांड एम्बेसेडर मनोनीत किया है। भूपेश ने अपने बधाई संदेश में कहा कि बेटियों के गौरव की प्रतीक के रूप में अवनि लेखरा को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की ब्रांड एम्बेसेडर मनोनीत करते हुए विभाग गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने एक बयान में कहा कि अवनि लेखरा Gold Medalist Avani Lekhara के माध्यम से समाज में बेटियों को पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने के लिये अनुकूल वातावरण का निर्माण होगा।