First time indian pilot Avani Chaturvedi: भारत में बड़े गौरव की बात होने जा रही है जहां पर 12 जनवरी से शुरू होने वाले युद्धाभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023’ में भारतीय वायुसेना की महिला लड़ाकू पायलट अवनि चतुर्वेदी पहली बार हवाई युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगी। जिसके लिए वे जल्द ही जापान के लिए रवाना होने वाली है।
खोई-30 एमकेआई की स्क्वाड्रन लीडर है अवनि
आपको बताते चलें कि, जापान में ‘वीर गार्जियन 2023’ युद्धाभ्यास 12 जनवरी से 26 जनवरी के बीच होने वाला है। जिसमें भारत की ओर से विदेश जाकर युद्धाभ्यास करने का मौका लड़ाकू पायलट अवनि को मिल रहा है। बता दें कि, वे स्क्वाड्रन लीडर सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi 30 MKI) की पायलट हैं. अवनि के अलावा मोहना सिंह और भावना कंठ भी वायुसेना में बतौर महिला फाइटर प्लेन पायलट शामिल हुईं हैं. भावना कंठ जो अवनि चतुर्वेदी की बैचमेट रही हैं. उन्होंने बताया है कि भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi 30 MKI) स्वदेशी हथियार प्रणालियों से लैस सबसे अच्छा और घातक विमानों में से एक है।
जानिए क्या है भारतीय वायुसेना की तैयारी
आपको बताते चलें कि, जापान के हयाकुरी एयरबेस पर 12 जनवरी से 26 जनवरी के बीच चलने इस वीर गार्जियन 2023 युद्धाभ्यास में भाग लेने वाले भारतीय दल में चार सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi 30 MKI) लड़ाकू विमान, दो सी-17 और एक आईएल-78 परिवहन विमान शामिल हैं, वहीं जापान की तरफ से आत्मरक्षा बल (जेएएसडीएफ) चार, एफ-2 और चार एफ-15 लड़ाकू विमान भाग लेंगे। आपको बता दें कि, सितंबर माह में ही टोक्यो में विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक हुई थी, उस दौरान भारत और जापान के रक्षा सहयोग को बढ़ाने और अधिक सैन्य अभ्यास में शामिल होने पर सहमति बनी थी।