Advertisment

Avani Chaturvedi: जापान में दिखेगा महिला पायलट अवनि चतुर्वेदी का जलवा ! वीर गार्जियन-2023 अभ्यास में लेगी हिस्सा

12 जनवरी से शुरू होने वाले युद्धाभ्यास 'वीर गार्जियन 2023' में भारतीय वायुसेना की महिला लड़ाकू पायलट अवनि चतुर्वेदी पहली बार हवाई युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगी।

author-image
Bansal News
Avani Chaturvedi:  जापान में दिखेगा महिला पायलट अवनि चतुर्वेदी का जलवा ! वीर गार्जियन-2023 अभ्यास में लेगी हिस्सा

First time indian pilot Avani Chaturvedi: भारत में बड़े गौरव की बात होने जा रही है जहां पर 12 जनवरी से शुरू होने वाले युद्धाभ्यास 'वीर गार्जियन 2023' में भारतीय वायुसेना की महिला लड़ाकू पायलट अवनि चतुर्वेदी पहली बार हवाई युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगी। जिसके लिए वे जल्द ही जापान के लिए रवाना होने वाली है।

Advertisment

खोई-30 एमकेआई की स्क्वाड्रन लीडर है अवनि

आपको बताते चलें कि, जापान में 'वीर गार्जियन 2023' युद्धाभ्यास 12 जनवरी से 26 जनवरी के बीच होने वाला है। जिसमें भारत की ओर से विदेश जाकर युद्धाभ्यास करने का मौका लड़ाकू पायलट अवनि को मिल रहा है। बता दें कि, वे स्क्वाड्रन लीडर सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi 30 MKI) की पायलट हैं. अवनि के अलावा मोहना सिंह और भावना कंठ भी वायुसेना में बतौर महिला फाइटर प्लेन पायलट शामिल हुईं हैं. भावना कंठ जो अवनि चतुर्वेदी की बैचमेट रही हैं. उन्‍होंने बताया है कि भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi 30 MKI)  स्वदेशी हथियार प्रणालियों से लैस सबसे अच्छा और घातक विमानों में से एक है।

Image

जानिए क्या है भारतीय वायुसेना की तैयारी

आपको बताते चलें कि, जापान के हयाकुरी एयरबेस पर 12 जनवरी से 26 जनवरी के बीच चलने इस वीर गार्जियन 2023 युद्धाभ्यास में भाग लेने वाले भारतीय दल में चार सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi 30 MKI) लड़ाकू विमान, दो सी-17 और एक आईएल-78 परिवहन विमान शामिल हैं, वहीं जापान की तरफ से आत्मरक्षा बल (जेएएसडीएफ) चार, एफ-2 और चार एफ-15 लड़ाकू विमान भाग लेंगे। आपको बता दें कि, सितंबर माह में ही टोक्यो में विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक हुई थी, उस दौरान भारत और जापान के रक्षा सहयोग को बढ़ाने और अधिक सैन्य अभ्यास में शामिल होने पर सहमति बनी थी।

Image

Indian Air Force भारतीय वायु सेना Indian Airforce aerial wargames Avani Chaturvedi avani chaturvedi mig 21 first time indian pilot indian war plane pilot avani chaturvedi squadron leader avani chaturvedi veer guardian 2023 women fighter pilot अवनी चतुर्वेदी मिग 21 पहली बार भारतीय पायलट पायलट अवनि चतुर्वेदी भारतीय युद्ध विमान महिला लड़ाकू पायलट वीर गार्जियन 2023 हवाई युद्ध खेल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें