Advertisment

Automobile News: CNG वेरियंट कार जल्द लांच करेगी मारुति सुजुकी, जानिए क्या है खास

भारत में मारुति सुजुकी डीलर्स CNG से चलने वाली मारुति डिजायर को बुक करने का ऑप्सन दिया है। automobile-news-maruti-suzuki-to-launch-cng-variant-car-soon-know-what-is-special

author-image
Abhishek Tripathi
Automobile News: CNG वेरियंट कार जल्द लांच करेगी मारुति सुजुकी, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के बीच CNG से चलने वाली कारे लांच कर रही हैं। मारुति भी इस रेस में आगे चलने वाली कंपनी है। जिसकी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कई कारे पॉपुलर तो हैं ही इसके साथ ही CNG से भी चलने वाली कारे पॉपुलर हो रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के कारण CNG से चलने वाली कारो की मांग भी बढ़ी है।

Advertisment

इसी बीच भारत में मारुति सुजुकी डीलर्स CNG से चलने वाली मारुति डिजायर को बुक करने का ऑप्सन दिया है। यह कुछ चुने हुए डीलर्स को ही ऑफर किया जा रहा है। मीडिया सूत्रों की माने तो मारुति डिजायर की CNG वेरियंट वाली कार भारतीय मार्केट में जल्द ही लांच किया जा सकता है।

रूस-युक्रेन युद्ध का असर

रूस-युक्रेन युद्ध के कारण क्रूड ऑयल के दाम में तेजी आई है। इसके कारण देश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी लिए सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां CNG वेरियंट वाली कार लांच कर रही हैं और उन्हें इसकी बिक्री बढ़ने की भी उम्मीद है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें