Advertisment

Automobile News: 14 साल पहले कार में लगी थी आग, अब कंपनी देगी इतने रूपये का मुआवजा!

Automobile News: 14 साल पहले कार में लगी थी आग, अब कंपनी देगी इतने रूपये का मुआवजा! Automobile News: 14 years ago there was a fire in the car, now the company will give compensation of so much money!

author-image
Bansal News
Automobile News: 14 साल पहले कार में लगी थी आग, अब कंपनी देगी इतने रूपये का मुआवजा!

नई दिल्ली। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने चेक गणराज्य स्थित एक ऑटोमोबाइल उत्पादन कंपनी की भारतीय सब्सिडियरी को निर्देश दिया है कि वह उस व्यक्ति को पांच लाख रुपये मुआवजा दे जिसकी कार में 14 साल पहले आग लग गई थी। महाराष्ट्र के निवासी एक व्यक्ति ने दावा किया था कि मई 2007 में जब उसका भाई और परिवार रामपुरी से नागपुर लौट रहे थे तब कार चालक ने कार के बोनट से धुआं निकलता देखा और इसके 20-25 मिनट के भीतर ही कार ने आग पकड़ ली।

Advertisment

व्यक्ति ने दावा किया था कि उसे 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ जिसमें से बीमा कंपनी ने 10,99,000 रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद व्यक्ति ने मानसिक तौर पर हुई परेशानी के लिए कार उत्पादक कंपनी से एक करोड़ रुपये का हर्जाना मांगते हुए शिकायत दर्ज कराई। राज्य उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग ने 2015 में इस आधार पर उसकी शिकायत रद्द कर दी, कि कार में उत्पादन से संबंधित कोई गड़बड़ी साबित नहीं हो पायी। इसके बाद व्यक्ति ने इस आदेश के विरुद्ध एनसीडीआरसी में अपील दायर की।

एनसीआरडीसी के अध्यक्ष और सदस्य राम सूरत राम मौर्य ने कहा कि व्यक्ति को ‘गैर-आर्थिक’ नुकसान हुआ इसलिए उसे पांच लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए क्योंकि कार उत्पादक कम्पनी की सेवा में कमी पाई गई। आयोग ने 29 सितंबर को दिए आदेश में कम्पनी को निर्देश दिया कि वह पांच लाख रुपये मुआवजे की रकम का भुगतान शिकायतकर्ता को करे और साथ में घटना की तिथि से नौ प्रतिशत वार्षिक ब्याज तथा दो महीने में एक लाख रुपये अदा करे।

supreme court Maharashtra petrol price india news in hindi india news diesel price fuel price india headlines latest india news भारत Samachar Auto News in Hindi Latest Auto News Updates SC Ford national consumer disputes redressal commission NCDRC Ford India Automobile News: 14 years ago there was a fire in the car Car manufacturer dehradun man case against ford backfires ford india pvt ltd interest of dealers not independent of vehicle man mileage now the company will give compensation of so much money! state consumer disputes redressal commission
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें