Advertisment

Auto Rickshaw Latest Video: आप भी लेना चाहेंगे लग्जरी ऑटो रिक्शा के सफर का मजा, महंगा कार से कम नहीं

हाल ही में एक लग्जरी ऑटो-रिक्शा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखते ही हर कोई बोल उठें कि, क्या शानदार ऑटो और क्या मजेदार सवारी है।

author-image
Bansal News
Auto Rickshaw Latest Video: आप भी लेना चाहेंगे लग्जरी ऑटो रिक्शा के सफर का मजा, महंगा कार से कम नहीं

Auto Rickshaw Latest Video:  आपने किसी न किसी जगह जाने के लिए ऑटो-रिक्शा का सफर तो किया होगा जिसमें नॉर्मल ऑटो की सैर की होगी। लेकिन हाल ही में एक लग्जरी ऑटो-रिक्शा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखते ही हर कोई बोल उठें कि, क्या शानदार ऑटो और क्या मजेदार सवारी है। वीडियो में दिख रहा यह कमाल का ऑटो रिक्शा अंदर से किसी मंहगी कार से कम नहीं लगा रहा है।

Advertisment

जानिए क्या है वीडियो की बात

यहां पर सामने आए सोशल मीडिया में ऑटो की बात की जाए तो, कार की तरह बनावट वाले इस ऑटो में अपग्रेडेशन कमाल का है। यहां पर ये तीन पहिया वाहन बाहर से जितना साधारण लग रहा है. अंदर से उतना ही शानदार है। यहां पर यात्रियों का ध्यान खींचने के लिए ऑटो ड्राइवर ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. बेंगलुरु की सड़कों पर दौड़ता यह अनोखा ऑटो रिक्शा अपनी खूबी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

यात्रियों के ऑटो रिक्शा के अदंर घुसते ही उन्हें साधारण नहीं, बल्कि महंगी कारों में लगी सीटों पर बैठने का मौका मिलेगा. इसके साथ कार में दोनों ओर कई तरह की एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं. दरवाजे और कांच की खिड़कियां भी ऑटो रिक्शा का लुक बढ़ा रही है।यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटो चालक ने ट्रे टेबल के साथ-साथ कुशन, आरामदायक सीट और एक पंखा भी लगाया है. इसके अलावा ऑटो के पीछे एक रंगीन टिकर चलती दिख रहा है, जिसमें दिवंगत कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार और शंकर नाग के पोस्टर लगे हुए हैं।

Advertisment

सामने आए वीडियो पर आए कमेंट

यहां पर इस शानदार ऑटो रिक्शा का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स के कमेंट जमकर सामने आ रहे है। वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'हैलो #बेंगलुरु क्या सुंदर और अद्भुत ऑटो है. क्या किसी ने अब तक इसकी यात्रा की है.' इस वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

Bengluru News Auto Rickshaw Latest Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें