नई दिल्ली। देश समेत पूरी दुनिया में कोरोना महामारी आने के बाद आर्थिक संकट का दंश झेलना पड़ा रहा है। भारत समेत कई विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था पर कोरोना का गहरा असर पड़ा है। देश में जहां कोरोना ने मंहगाई को आसमान छूने में मदद की है वहीं आम आदमी की आय पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। ऐसे में भारत में टूव्हीलर का मार्केट भी मंहगा हुआ है। जहां बाइक समेत अन्य वाहनों के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में बाइक की खरीद की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल सेकेंड हैंड गाड़ियों की खरीद-बेच करने वाली एक कंपनी CARS24 ने अपनी साइड पर ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत 65 हजार रुपए से भी अधिक कीमतों की बाइक मात्र 29 हजार रुपए में मिल रही है। हालांकि यह बाइक सेकेंड हैंड है। लेकिन कंपनी इसके लिए 12 महीने की गारंटी भी दे रही है। बता दें कि अगर आप बाइक खरीदने का मूड बना रहे हैं और पूरा बजट आपके पास नहीं है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस बाइक का एवरेज भी 86 किमी प्रतिघंटा है।
बाइक की डिटेल्स…
देश में टूव्हीलर वाहनों में कम ही बाइक ऐसी हैं जो अपने एवरेज के लिए जानी जाती हैं। टूव्हीलर्स के एवरेज के मामले में बजाज किसी भी कंपनी से पीछे नहीं है। बजाज कंपनी की TVS Star City Plus शुरू से ही अपने एवरेज के लिए जानी जाती है। इस बाइक का एवरेज 86 किमी प्रति लीटर बताई जा रही है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 65,565 रुपए है। कंपनी ने इस बाइक को तीन वेरियंट में लॉन्च किया है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया जा रहा है। इसमें 4 स्पीड वाला गियरबॉक्स रहेगा। यह इंजन 8.0 बीएचपी का है और 8.70 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि इस बाइक का एवरेज 86 किमी प्रति लीटर है।