Maruti Suzuki Brezza New Edition: आपको भारत में घरों से लेकर सड़कों तक Maruti Suzuki की तमाम कारें देखने को मिल जाएगी।
भारत में Maruti Suzuki के लाखों फैंस हैं उन्हें सिर्फ इसी कंपनी की कार ही पसंद आती है। Maruti Suzuki एक बजट फ्रेंडली कारों के लिए भी जानी जाती है और इस कंपनी की कारों का मेंटेनेंस भी कम होता है।
अब Maruti Suzuki अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के नए एडिशन को मार्केट में उतारने की तैयारी में है। इस नए वेरिएंट का नाम ब्रेजा अर्बनो (Brezza Urbano) हो सकता है।
Maruti Suzuki लेकर लाया Brezza का नया Urbano Edition: नई SUV में मिलेंगे एडवांस फीचर्स, CNG के साथ भी होगी लॉन्च!
पूरी खबर पढ़े : https://t.co/BXecKtEQB2#MarutiSuzuki #Brezza #UrbanoEdition @Maruti_Corp @MSArenaOfficial @DevilsCircuit pic.twitter.com/kG3JX4d8QE
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 7, 2024
ये नया वेरिएंट Maruti Suzuki के मॉडल ऑल्टो के10, सेलेरियो और एस-प्रेसो के ड्रीम सीरीज वर्जन की तरह हो सकता है। ब्रेजा के इस नए वेरिएंट की कीमत गाड़ी के बेस वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है।
इस कार में 23 एसेसरीज को जोड़ा गया है। Maruti Suzuki की इस कार का लोगों का इंतजार है।
Brezza Urbano Edition का कैसा होगा इंजन
Brezza Urbano Edition में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp का पावर 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और ऑप्शन के रूप में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी दे सकता है।
यही इंजन CNG वेरिएंट में भी दिया गया है, जो 88 bhp का पावर और 121.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होने की बात कही जा रही है।
Brezza Urbano Edition की खास Specification
Maruti Suzuki कंपनी के इस नए एडिशन में कस्टमर मेटल सेल गार्ड्स, 3D फ्लोर मैट, नंबर प्लेट फ्रेम जैसे अपडेट फीचर्स देखने को मिलेंगे।
डैशबोर्ड में भी कुछ अपडेट देखने को मिल सकता है। Brezza Urbano LXi वैरिएंट और VXi वैरिएंट्स के साथ मिलने वाली यूटिलिटी एक्सेसरीज के लिए 42,000 रुपए और 18,500 रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है।
इस एक्सेसरीज के चलते ये SUV पहले से ज्यादा लग्जरी हो जाएगी।
नई कीमत के साथ होगा नया वेरिएंट लॉन्च
मारुति सुजुकी Brezza के इस नए एडिशन में करीब 23 एसेसरीज को जोड़ा गया है, जिससे इस SUV की कीमत करीब 1.34 लाख रुपये तक बढ़ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ब्रेजा अर्बनो की एक्स-शोरूम प्राइस 8.49 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जो कि इसके बेस वेरिएंट SUV से 15 हजार रुपये अधिक है तो वहीं Maruti Suzuki Brezza की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जा सकती है।
यह भी पढ़ें- World Chocolate Day: पहले मीठी नहीं तीखी हुआ करती थी चॉकलेट, ये है दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, इतना पुराना है इतिहास