/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Hyundai-Inster-EV.webp)
Hyundai Inster EV: Hyundai ने अभी हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV कार को पेश किया है। इसका नाम हुंडई इंस्टेंट (Hyundai Inster) रखा गया है।
जून महीने के आखिर में इस कार को कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। कोरिया में होने वाले बुसान इंटरनेशनल मोटर शो में यह कार हमें देखने को मिलेगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800816309430825008
इस कार्यक्रम का आयोजन 27 जून से लेकर 7 जुलाई के बीच होने जा रहा है। यह माइक्रो इलेक्ट्रिक SUV अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेची जाने वाली कैस्पर पर आधारित है।
कंपनी ने टीजर जारी किया है जिसमें तस्वीरों में Hyundai Inster EV के डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इसमें Hyundai आयोनिक-5 की भी झलक नजर आती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/car-2-859x540.webp)
नई कार का नया होगा लुक
Hyundai Inster में एक यूनिक फेसिया दिया जाएगा। टीज हुए फोटो से कार के लुक और डिजाइन के बार में जानकारी मिली है।
इस नई अपकमिंग एसयूवी कार का बोनट, विंडस्क्रीन और ओवरऑल साइड सिल्हूट साफतौर पर देखा जा सकता है। वहीं, ईवी में चार्जिंग पोर्ट सामने की तरफ है जो टाटा पंच ईवी में बीच में दिया गया था।
इसके अलावा, हुंडई इनस्टर में नए पिक्सेल-स्टाइल क्वाड-एलिमेंट सर्कुलर LED DRL और पिक्सेल-स्टाइल 7-एलिमेंट एलईडी टर्न इंडिकेटर्स भी हैं।
दूसरी ओर Hyundai Inster के अलॉय व्हील यूनिक दिखते हैं। हुंडई इनस्टर में भी रूफ रेल, बॉडी क्लैडिंग और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे क्रॉसओवर बिट्स होंगे।
ये कंपनी का कहना है कि ये नई का मार्केट में आने के बाद ग्राहकों को बेहद पसंद आने वाली है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/car-h-859x540.webp)
सिंगल चार्ज में देगी धांसू रेंज
Hyundai ने पावरट्रेन और बैटरी पैक की डीटेल में जानकारी जारी नहीं की हैं, लेकिन कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह Hyundai Inster EV एक बार फुल चार्ज होने के बाद 355 KM की धांसू रेंज देगी।
इस कार में आपको सेफ्टी के भी भरपूर फीचर मिलने वाले हैं साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल से लैस की सुविधा दी जाएगी।
भारत में कितनी होगी कार की कीमत
Hyundai की कार Hyundai Inster EV की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च किए जाने की संभावना बताई जा रही है।
कंपनी का कहना है कि इस प्राइज में ये कार एक अच्छी कार साबित हो सकती है। Hyundai Inster EV मार्केट में आने के बाद टाटा टियागो EV, सिट्रोन eC3 और MG कॉमेट को टक्कर दे सकती है।
यह भी पढ़ेंं- जून में इस दिन लॉन्च होगा: दुनिया का पहला Real Wood Body वाला Motorola का स्मार्टफोन, AI फीचर्स से होगा लैस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें