Advertisment

Indore News: इंदौर में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक छात्र की मौत, 6 से ज्यादा बच्चे थे सवार

Indore News: स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक छात्र गंभीर, 6 से ज्यादा बच्चे थे सवार, ड्राइवर पर शराब, लोगों ने कहा-ड्राइवर नशे में था

author-image
BP Shrivastava
Indore News

Indore News: इंदौर में निजी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो रिक्शा तेज रफ्तार में मंगलवार दोपहर में पलट गया। एक छात्र के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र का नाम हर्षित शितोले है। वहीं बाकी के बच्चों को लोगों की मदद से रिक्शा से सुरक्षित निकाल लिया गया। लोगों ने बताया कि रिक्शा ड्राइवर शराब पीकर ड्राइविंग कर रहा था।

Advertisment

ऑटो में बैठे थे 6 से ज्यादा बच्चे

घटना तिलक नगर इलाके की है। बताते हैं सेंट अर्नाल्ड स्कूल के स्टूडेंट्स को लेकर ऑटो निकल रहा था, इसी दौरान इंदौरी स्वीट्स के सामने से अचानक ऑटो पलट गया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर चंपालाल की लापरवाही से बीच सड़क पर ऑटो पलट गया। ऑटो में 6 से ज्यादा बच्चे बैठे थे जिनमें से 15 साल के हर्षित शितोले को गंभीर चोट आई थी। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। ऑटो ड्राइवर चंपालाल विनोबा नगर का रहने वाला है।

[caption id="attachment_632092" align="alignnone" width="505"]publive-image ऑटो ड्राइवर चंपालाल, जिस पर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया गया।[/caption]

राहगीरों ने बच्चों को बाहर निकाला

ऑटो के सड़क पर अचानक पलटी खाने के बाद बच्चे घबरा गए, इस बीच राहगीर और आसपास के लोग ने रिक्शा को सीधा किया। उसमें करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। ऑटो अचानक पलटने से सभी बच्चे घबरा गए।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीते पवन की मौत, नाले से बरामद की गई बॉडी, एक शावक की भी गई जान

हादसे के बाद ड्राइवर ने क्या कहा ?

आसपास के लोगों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। वो तेज रफ्तार से ऑटो चला रहा था। वहीं ड्राइवर का कहना है कि अचानक ऑटो का पहिया अलग हो गया था। पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है।

MP news Indore News एमपी न्यूज इंदौर न्यूज School auto overturns in Indore School auto overturns इंदौर में स्कूली ऑटो पलटा स्कूली ऑटो पलटा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें