Kia Electric Car: ऑटोमोबाइल कंपनी किआ कॉरपोरेशन अपनी ईवी लाइन-अप को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कारों को बढ़ाने के लिए तकनीक से भरपूर EV3 को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Kia Electric Car: KIA लेकर आया है शानदार कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज के बाद मिलेगी अच्छी रेंज,मई में लॉन्च#Kia #ElectricVehicles #Kiaelectriccar #automobile
पूरी खबर यहाँ पढ़िए – https://t.co/0yXYVMlWi4 pic.twitter.com/bKfy6h1D7h
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 11, 2024
ब्रांड ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीजर इमेज शेयर कर दी हैं, जिससे इसके डिज़ाइन और कुछ खास स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है।
बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको एक अच्छी बैटरी मिलने वाली है जिससे की आप इसे एक बार चार्ज कर कई किलोमीटर का सफर कर सकते हैं। Kia EV3 में 40-45 kWh की बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जिससे ग्राहक इसे एक बार चार्ज करने पर 400 से 450 किमी तक की रेंज मिल सकती है। इसकी सारी जानकारी जल्द ही मिल जाएगी।
क्या होगी कार की कीमत
कीमत की बात करें तो ये कार ग्लोबल मार्केट में इस कार की कीमत 35000 डॉलर यानी कि तकरीबन 29.2 लाख रुपए के आसपास हो सकती है और इंडियन मार्केट में ये कार जब पेश होगी तब इसकी कीमत सामने आएगी।
कंपनी ने अभी इस कार की कीमत की कोई पुष्टी नहीं की है।
मई में इस दिन होगी लॉन्च
किआ कंपनी ने दी गई जानकारी के अनुसार, किआ EV3 इस साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
कार के लॉन्च का वैश्विक प्रीमियर कार्यक्रम 23 मई को होने वाला है और किआ वर्ल्डवाइड यूट्यूब चैनल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।
यह कार भारत में बेची जा रही किआ कैरेंस एमपीवी से प्रेरित हो सकती है।
नई कार न्यू लुक
कार टीज़र के पिक्चर्स से सामने आया है कि कार का डिजाइन बोल्ड, जियोमैट्रिक और रोबस्ट है।
कार का डिजाइन डायनैमिक स्टाइलिंग के साथ आता है। रियर में बॉक्सी फेंडर्स और टेलगेट्स का डिजाइन है साथ में स्टार मैप लाइटिंग भी दी जा सकती है।