Advertisment

Kia Electric Car: KIA लेकर आया है शानदार कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज के बाद मिलेगी अच्‍छी रेंज,मई में लॉन्‍च

Kia Electric Car: किआ कॉरपोरेशन अपनी ईवी लाइन-अप को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कारों के लिए EV3 को पेश करेगी।

author-image
Aman jain
Kia Electric Car: KIA लेकर आया है शानदार कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज के बाद मिलेगी अच्‍छी रेंज,मई में लॉन्‍च

Kia Electric Car: ऑटोमोबाइल कंपनी किआ कॉरपोरेशन अपनी ईवी लाइन-अप को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कारों को बढ़ाने के लिए तकनीक से भरपूर EV3 को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1789201813851226325

ब्रांड ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीजर इमेज शेयर कर दी हैं, जिससे इसके डिज़ाइन और कुछ खास स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है।

Kia EV3 revealed; Hints at Electric Seltos SUV - CarWale

बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको एक अच्‍छी बैटरी मिलने वाली है जिससे की आप इसे एक बार चार्ज कर कई किलोमीटर का सफर कर सकते हैं। Kia EV3 में 40-45 kWh की बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जिससे ग्राहक इसे एक बार चार्ज करने पर 400 से 450 किमी तक की रेंज मिल सकती है। इसकी सारी जानकारी जल्‍द ही मिल जाएगी।

Kia EV Day, Kia EV5, EV4, EV3 details revealed | Autocar India

क्‍या होगी कार की कीमत

कीमत की बात करें तो ये कार ग्लोबल मार्केट में इस कार की कीमत 35000 डॉलर यानी कि तकरीबन 29.2 लाख रुपए के आसपास हो सकती है और इंडियन मार्केट में ये कार जब पेश होगी तब इसकी कीमत सामने आएगी।

Advertisment

कंपनी ने अभी इस कार की कीमत की कोई पुष्‍टी नहीं की है।

EV3 Concept | Kia Europe

मई में इस दिन होगी लॉन्‍च

किआ कंपनी ने दी गई जानकारी के अनुसार, किआ EV3 इस साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

कार के लॉन्च का वैश्विक प्रीमियर कार्यक्रम 23 मई को होने वाला है और किआ वर्ल्डवाइड यूट्यूब चैनल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।

यह कार भारत में बेची जा रही किआ कैरेंस एमपीवी से प्रेरित हो सकती है।

Kia EV3, EV4 EVs developed for the mass market | Automotive News

नई कार न्‍यू लुक

कार टीज़र के पिक्‍चर्स से सामने आया है कि कार का डिजाइन बोल्ड, जियोमैट्रिक और रोबस्ट है।

Advertisment

कार का डिजाइन डायनैमिक स्टाइलिंग के साथ आता है। रियर में बॉक्सी फेंडर्स और टेलगेट्स का डिजाइन है साथ में स्टार मैप लाइटिंग भी दी जा सकती है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें