/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bajaj-Pulsar-NS400Z-1.webp)
Bajaj Pulsar NS400Z: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने काफी लंबे इंतजार के बाद अपनी सबसे हैवी पल्सर 'Pulsar NS400Z' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है।
आकर्षक लुक, दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स से लैस इस पावरफुल पल्सर को लॉन्च किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/bajaj-pulsar-ns400z-price-features-109808369.webp)
क्या है बाइक की कीमत
बजाज ऑटो ने आखिरकार अपनी 400cc की सबसे पॉवरफुल पल्सर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने भारत में Pulsar NS400Z को लॉन्च किया जो 400cc इंजन के साथ आती है।
ये बाइक केवल एक वैरिएंट में 1.85 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारी गई है। कंपनी के मुताबिक, बाइक की ये कीमत सीमित समय के लिए है जिसके बाद कीमत में इजाफा किया जा सकता है यानी कि निकट भविष्य में इसकी कीमतों बड़ सकती हैं।
लान्च के साथ बुकिंग शुरु
बजाज ने अपनी फ्लैगशिप बाइक को लॉन्च करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस बाइक को 5,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कराया जा सकता है।
कंपनी ने Pulsar NS400Z को चार रंगों में लॉन्च किया है जिनमें ग्लॉसी एबोनी ब्लैक, मेटैलिक पर्ल व्हाइट, कॉकटेल वाइन रेड और प्यूटर ग्रे शामिल हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/bajaj-pulsar-ns400-left-front-three-quarter7.jpg)
सबसे फास्टेस्ट 400 सीसी बाइक
Pulsar NS400Z में कंपनी ने लिक्विड कूल्ड 373 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है। जो कि इससे पहले Dominar में भी देखने को मिलता है।
ये इंजन 40hp की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो कि स्लिप-असिस्ट क्लच सिस्टम के साथ आता है।
कंपनी का दावा है कि नई पल्सर की टॉप स्पीड 154 किलोमीटर प्रतिघंटा है। जो कि इसे सेग्मेंट में सबसे फास्टेस्ट बाइक बनाता है।
डिजाइन है मस्कुलर
बजाज ने NS400Z को नेकेड स्पोर्टी डिजाइन दिया है। बाइक में शार्प फेयरिंग का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते यह मस्कुलर और हैवी दिखती है।
इसके अलावा एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, स्प्लिट सीट, स्प्लिट ग्रैब रेल और रियर टायर हगर दिया गया है। NS400Z को नए फ्रेम पर तैयार किया गया है।
वहीं इसमें आगे इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। जो इसे एक खास बाइक बना रहा है।
इसी के साथ इसमें बेहतर कंट्रोलिंग के लिए आगे और पीछे चौड़े टायर दिए गए हैं। वहीं कंपनी ने इसमें NS रेंज की अन्य बाइक्स में मिलने वाले समान डिजाइन के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/static-mcnews/2024/05/20240503172256_NS400_13-copy-652x435.jpg)
इंजन में है दम
बजाज Pulsar NS400Z में कंपनी ने 373cc सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो 39.5 bhp की पॉवर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह वही इंजन है जिसका इस्तेमाल डोमिनार 400 में किया जा रहा है, हालांकि, इस बाइक में इंजन की ट्यूनिंग अलग सेट की गई है।
इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ मिलता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें