Bajaj CNG Bike 2024: भारत की सबसे बड़ी बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो दुनिया की पहली CNG (सीएनजी) बाइक को लॉन्च करने जा रही है।
बजाज ने इस नई बाइक की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी का दाबा है कि वह दुनिया की सबसे पहली CNG (सीएनजी) बाइक बाजार में उतार रही है।
मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी 5 जुलाई 2024 को अपनी ये नई शानदार बाइक लॉन्च करने जा रही है।
Bajaj CNG Bike 2024: दुनिया की पहली CNG बाइक ला रही भारत की कंपनी, बचेंगे पेट्रोल के हजारों रुपए, जानें कब होगी लॉन्च#BajajCNGBike #CNGBike #BajajBike #BajajCNG
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/44QU9YOlXw pic.twitter.com/CYKxUnSWBZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 20, 2024
CNG बाइक में होगें खास फीचर्स
बजाज की CNG बाइक के टीजर से जानकारी मिली है कि इस बाइक में फ्लैट सिंगल सीट मिलने वाली है। जिस पर आप अपने साथी के साथ आराम से बैठ सकते हैं।
मीडिया रिर्पोट की मानें तो इस बाइक में डुअल फ्यूल टैंक लगा मिल सकता है, जिसमें एक CNG और दूसरा पेट्रोल टैंक दिया जाएगा।
बजाज कंपनी का दावा करत है कि इस बाइक को दोनों फ्यूल टैंक के बीच आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है।
पेट्रोल का कॉस्ट होगा 50 प्रतिशत कम
कंपनी का मानना है कि दुनिया की ये पहली CNG बाइक एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है।
कंपनी ने इसका इंटरनली कोडनेम ब्रूजर (Bruzer) रखा है, लेकिन लॉन्च के समय इस नई बाइक का नया नाम सुनने में आ सकता है।
बजाज कंपनी का दावा है कि CNG बाइक पेट्रोल पर रनिंग कॉस्ट को करीब 50 फीसदी तक कम कर देगी। जिसका सीधा असर आम व्यक्ति की जेब पर पड़ेगा।
सड़क और परिवहन मंत्री की मौजूदगी में होगी बाइक लॉन्च
मीडिया रिर्पोट की मानें तो बजाज कंपनी ने बताया है कि इस CNG बाइक को भारत के सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में लॉन्च किया जाएगा।
इसके साथ ही इस मौके पर बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज भी मौजूद रहेंगे और देश के लोगों के लिए एक अच्छी बाइक पेश करेंगे।
क्या होगी इस बाइक की कीमत
कंपनी ने अभी तक दुनिया की इस पहली CNG बाइक की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया है।
बजाज 5 जुलाई 2024 को यह बाइक लॉन्च करने वाली है। लॉन्च के बाद इसकी सही कीमत सामने आएगी।
मीडिया रिर्पोट की मानें तो इसकी कीमत 80-85 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Bhopal News: 30 साल का हो गया नीम का पेड़, 21 जून को मनाएंगे हैप्पी बर्थडे, बच्चों जैसी होती है परवरिश