Bajaj CNG Bike: इन दिनों पेट्रोल की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है और बाइक चलाने का खर्च बढ़ गया है, तो दूसरी ओर बाइक से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है।
आपको इन सभी समस्याओं से से राहत देने के लिए भारत की बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक लाकर एक अच्छा उपाय निकाल लिया है।
Bajaj CNG Bike: पेट्रोल और चार्जिंग का झंझट खत्म आ गई दुनिया की पहली CNG बाइक, जानें कब होगी लॉन्च#bajajcngbike #BajajBike #CNGBike #Bajaj
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/tcnKxXt0eq pic.twitter.com/TLlLXoNwGa
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 14, 2024
कंपनी अब बहुत जल्द अपनी एक ऐसी बाइक मार्केट में लॉन्च करने जा रही है जिसे चलाने के लिए पेट्रोल की जरूरत ही नहीं पड़ने वाली है।
इस बाइक में पेट्रोल टैंक तो होगा लेकिन ये बाइक पूरी तरह सीएनजी से भी चल सकेगी। जिससे आपको पेट्रोल के खर्चे की चिंता नहीं करनी होगी।
पेट्रोल के खर्चे से मिलेगी राहत
पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स की तुलना में बजाज की नई CNG बाइक का खर्च आधा हो जाएगा।
यह बाइक आपको काफी सस्ती पड़ने वाली है। सीएनजी बाइक पूरी तरह से नए नाम के साथ आएगी और यह मौजूदा मॉडल से पूरी तरह अलग होगी।
बजाज की नई CNG बाइक को कई बार टेस्टिग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, लेकिन डिजाइन को लेकर बहुत ज्यादा खुलासा नही हो पाया है।
कंपनी जल्द ही दुनिया की पहली CNG बाइक के सस्पेंस से पर्दा उठा देगी।
बजाज ने बनाया टारगेट
बजाज कंपनी ने हर महीने 20 हजार सीएनजी बाइक्स बेचने का टारगेट रखा है।रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो 5-6 सीएनजी बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है जिनमें तीन मॉडल इस साल के अंत तक और बाकी बचे मॉडल अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किए जा सकते हैं। बजाज 18 जून को ये बाइक लॉन्च करने वाली है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत
कंपनी ने अभी तक दुनिया की इस पहली CNG बाइक की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया है।
बजाज 18 जून 2024 को यह बाइक लॉन्च करने वाली है। लॉन्च के बाद इसकी सही कीमत सामने आएगी।
रिर्पोट की मानें तो इसकी कीमत 80-85 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
क्या होगा इसका नाम
बजाज ऑटो ने अपनी इस सीएनजी बाइक के ऑफिशियल नाम की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की है, लेकिन हाल ही में बजाज ने इसे ब्रूजर (Bruzer) ट्रेडमार्क दिया था। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बजाज अपनी इस बाइक को ये नाम दे सकता है।
नई बाइक के नए फीर्चस
बजाज की इस नई बाइक में डुअल फ्यूल सिस्टम देखने को मिल सकता है, साथ ही इस सीएनजी बाइक में 100-125 cc के आस-पास का इंजन मिल सकता है।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स को लगे देखा गया है। वहीं रियर में मोनोशॉक लगे देखे गए, साथ ही बाइक में डिस्क एंड ड्रम ब्रेक सेट-अप को भी देखा गया है।
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS या कॉम्बी-ब्रेकिंग साथ में देखने को मिल सकती है। इस बाइक में सारे नए फीर्चस देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े: Bajaj Pulsar NS400Z: पावर के साथ है फास्ट, लॉन्च हुई बजाज की सबसे हैवी पल्सर, खुबियां जानकर चौक जाएंगे आप