Advertisment

Raipur News: रायपुर में ऑटो और ई-रिक्शा पर लगेगा बैन! नए साल से यहां नहीं चलेंगे ये वाहन, रोडमैप जारी, इस वजह से फैसला

Auto And E-Rickshaw Banned In Raipur: रायपुर में ऑटो और ई-रिक्शा पर लगेगा बैन! नए साल से यहां नहीं चलेंगे ये वाहन, रोडमैप जारी, इस वजह से फैसला

author-image
Harsh Verma
Auto And E-Rickshaw Banned In Raipur

Auto And E-Rickshaw Banned In Raipur: रायपुर शहर के शास्त्री चौक पर सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के कारण बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए 29 दिसंबर से इन वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा।

Advertisment

इस निर्णय (Auto And E-Rickshaw Banned In Raipur) के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. अनुराग झा ने आटो चालक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्हें यातायात नियमों का पालन करने और व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: रायपुर में blinkit की सेवाएं शुरू: अब आपके घर मिनटों में पहुंचेगा सभी जरूरी सामान, युवाओं के लिए भी रोजगार का अच्छा मौका

Route details will be present in the bar code installed in e-rickshaws | लखनऊ में ई-रिक्शा को लेकर बनाए गए नए नियम: बार कोड में रहेगी रूट की डिटेल्स, चौराहे से 100 मीटर दूर रहेगा स्टैंड - Lucknow News | Dainik Bhaskar

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में कई अवैध पैथोलॉजी केंद्र: न डॉक्टर की डिग्री, न कोई प्रशिक्षण, धड़ाधड़ बना रहे जांच रिपोर्ट

Advertisment
अधिकारियों ने प्रमुख सड़कों पर किया पैदल निरीक्षण

इसके एक दिन पहले, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एस.एस.पी. डॉ. लाल उमेंद सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों की एक टीम ने शहर की प्रमुख सड़कों पर पैदल निरीक्षण किया और ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।

शास्त्री चौक पर सवारी आटो और ई-रिक्शा के कारण बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया कि यहां सभी प्रकार के सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा।

चालक संघ के पदाधिकारियों ने निर्णय को दी सहमति 

इसके बाद, डॉ. अनुराग झा ने रायपुर में संचालित सवारी आटो और ई-रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों से बैठक की और इस फैसले की जानकारी दी। चालक संघ के पदाधिकारियों ने इस निर्णय को सहमति दी और शास्त्री चौक पर सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रकार के सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया।

Advertisment
सवारी के लिए वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था:

Could not find route to divert vehicles of Tatibandh Chowk in 6 months, flyover stuck | लेटलतीफी: टाटीबंध चौक की गाड़ियों को डायवर्ट करने का मार्ग 6 माह में ढूंढ नहीं सके,

  • टाटीबंध से शास्त्री चौक की ओर आने वाले सवारी आटो: ये वाहन शहीद स्मारक भवन तक जा सकते हैं और वहां से बाम्बे मार्केट कटिंग से यू-टर्न लेकर टाटीबंध की ओर वापस लौट सकते हैं।
  • रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो: ये वाहन कचहरी चौक तक जा सकते हैं और वहां से खालसा स्कूल टर्निंग से होकर रेलवे स्टेशन की ओर लौट सकते हैं। यदि यात्रियों को तेलीबांधा या कालीबाड़ी की दिशा में जाना हो, तो वे ऑक्सिजोन से अम्बेडकर चौक मार्ग से जा सकते हैं।
  • तेलीबांधा से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो: ये वाहन नगर घड़ी चौक तक जा सकते हैं और वहां से बंजारी चौक, राजभवन चौक, और अम्बेडकर चौक मार्ग से होकर वापस जा सकते हैं। जय स्तंभ चौक की ओर जाने वाले आटो बंजारी चौक-डीकेएस हॉस्पिटल-लाल गंगा शॉपिंग माल रोड से होकर आवागमन कर सकते हैं।
  • पचपेड़ी नाका से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो/ई-रिक्शा: ये वाहन बंजारी चौक में सवारी उतार सकते हैं और यू-टर्न लेकर वापस जा सकते हैं। रेलवे स्टेशन जाने के लिए बंजारी चौक से राजभवन चौक, अम्बेडकर चौक, ऑक्सिजोन होकर खालसा स्कूल चौक और मरही माता चौक होते हुए यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक और कार के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, गाड़ी में बैठे लोग जिंदा जल गए

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें