वेलिंगटन। ऑस्ट्रेलिया की स्टार आलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) पीठ दर्द के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएगी। 31 वर्षीय पेरी आस्ट्रेलिया की 22 मार्च को दक्षिण अफ्रीका पर जीत के दौरान चोटिल हो गयी थी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।
छह बार का चैंपियन है ऑस्ट्रेलिया
छह बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अभी टूर्नामेंट में अजेय है। वह बुधवार को पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने मंगलवार को मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एलिस पेरी कल नहीं खेल पाएगी। वह सही समय पर अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पायी इसलिए हमें उनके बिना ही उतरना पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हैं तो उनकी प्रगति पर नजर रखेंगे। यह उनके और टीम के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है। निश्चित तौर पर यह बड़ा झटका है, हमें उनकी भरपाई करने के लिये हर संभव कोशिश करनी होगी।’’