Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खानी पड़ रही दाल—रोटी, लोग बोले — जेल में हो?

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खानी पड़ रही दाल—रोटी, लोग बोले — जेल में हो? Australian players have to eat lentils and bread in Pakistan, people said - are you in jail?

author-image
govind Dubey
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खानी पड़ रही दाल—रोटी, लोग बोले — जेल में हो?

नई दिल्ली। इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है। यूजर्स के द्वारा पीसीबी की ट्रोलिंग एक फोटो की वजह से की जा रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लंच में परोसे गए खाने की एक फोटो सांझा की थी। इस फोटो में उनकी प्लेट में दाल-रोटी रोटी नजर आ रही थी। जिसके बाद यूजर्स ने उस फोटो को लेकर पीसीबी को ट्रोल करना शुरू कर दिया, कोई यूजर इसे जेल का खाना करार दे रहा है तो कोई इसे अस्पताल में मिलने वाला खाना बता रहा है।

Advertisment

गौरतलब है कि जब भी कोई टीम दूसरे देश के दौरे पर जाती है तो मेजबान टीम अपने यहां के पारंपरिक भोजन और पकवान मेहमान टीम के सामने जरूर पेश करते हैं। ऐसे में जब आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान पहुंची तो वहां पर उनके सामने दाल और रोटी परोसी गई। वहीं हम सब जानते है कि दाल और रोटी को बेहद साधारण और सादा भोजन माना जाता हैं जोकि अस्पतालों और जेलों में भी परोसा जाता है। ताकि इस सादे खाने से लोग कम बीमार पड़े। बस इसी के चलते पीसीबी को यूजर्स ने ट्रोल किया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है। पूरे 24 साल बाद कंगारू टीम यहां आई है। ऑस्ट्रेलिया यहां तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है। इस दौरे का पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला गया था, जो कि ड्रॉ रहा था। फिलहाल, दूसरा टेस्ट कराची में खेला जा रहा है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें