Advertisment

Australian Spinner Nathan Lyon: टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर नाथन लियोन का बयान चर्चा में, ‘बाजबॉल’ का बनाया मजाक

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की आक्रामक खेल शैली ‘बाजबॉल’ का मजाक बनाया है ।

author-image
Bansal News
Australian Spinner Nathan Lyon: टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर नाथन लियोन का बयान चर्चा में, ‘बाजबॉल’ का बनाया मजाक

लंदन। Australian Spinner Nathan Lyon ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की आक्रामक खेल शैली ‘बाजबॉल’ का मजाक बनाया है । टेस्ट क्रिकेट में 496 विकेट ले चुके लियोन ने कहा कि उन्हें पिछले साल दोनों एशेज टेस्ट में बाजबॉल कहीं नजर नहीं आया । लियोन दो टेस्ट खेलने के बाद चोट के कारण बाकी तीन मैच नहीं खेल सके थे।

Advertisment

जाने कौन है बाजबॉल

बाज के नाम से मशहूर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम के नाम से बाजबॉल चलन में आया है । लियोन ने ‘चैनल 7’ के एक कार्यक्रम में कहा ,‘‘ बाजबॉल के खिलाफ हमें 2 . 0 से बढत मिली थी तो मैं खुश हूं । यह बकवास है जिस तरह का क्रिकेट इंग्लैंड खेलना चाहता है । अब तो यह शब्दकोष में भी है ।’’

दो टेस्ट में नहीं दिखा खेल

उन्होंने कहा ,‘‘ हर कोई बाजबॉल की बात कर रहा है । ईमानदारी से कहूं तो मुझे उन दो टेस्ट में यह नहीं दिखा जो मैने उनके खिलाफ खेले । इसे बढ़ा- चढ़ाकर पेश किया गया है । हम भी आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं मसलन डेविड वॉर्नर एक सत्र में शतक बना लेते हैं ।’’

Australian Spinner, Nathan Lyon, England Coach, baseball, Test Cricket

Test Cricket Nathan Lyon Australian Spinner baseball England Coach
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें