Advertisment

आस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने किया कप्तान पेन का बचाव

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

ब्रिसबेन, 13 जनवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने आलोचकों के कोपभाजन बने कप्तान टिम पेन का बचाव करते हुए उन्हें ‘ शानदार कप्तान’ बताया और कहा कि वह कुछ समय और कप्तान बने रहेंगे ।

Advertisment

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खराब विकेटकीपिंग और खेल भावना के विपरीत आचरण को लेकर पेन की काफी निंदा हो रही है ।

पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन दर्द के बावजूद खेल रहे रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी की थी और चिल्लाये भी थे । उन्होंने मैच में तीन कैच भी छोड़े ।

लैंगर ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ आपको पता भी नहीं है कि टिम पेन पर मुझे कितना भरोसा है । वह अपना सर्वश्रेष्ठप्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन वह तीन साल से आस्ट्रेलिया का शानदार कप्तान रहा है ।’’

Advertisment

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने काफी ऊंचे मानदंड कायम किये हैं और उससे नीचे जाने पर आलोचना होती है जो उसकी हो रही है ।टिम पेन शानदार कप्तान है और कुछ समय और रहेगा । उसे मेरा सौ प्रतिशत समर्थन है ।’’

पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर अपने बर्ताव के लिये माफी भी मांग ली थी और कहा था कि अश्विन पर छींटाकशी करते समय वह ‘मूर्ख’ लग रहे थे और उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी ।

लैंगर ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिये पेन की तारीफ की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह से सबके सामने माफी मांगने के लिये काफी हिम्मत चाहिये होती है जो उसने दिखाई । मुझे यकीन है कि वह लय में वापसी करेगा । वह क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी है और काफी मेहनती भी । ’’

Advertisment

भाषा

मोना

मोना

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें