Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास, कल खेलेंगे आखिरी ODI

Australian captain retires from ODI cricket, will play last ODI tomorrow ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास, कल खेलेंगे आखिरी ODI

author-image
Bansal news
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास, कल खेलेंगे आखिरी ODI

Australia Cricket: स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कप्तान एरॉन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने इसकी जानकारी शनिवार को सुबह 10:30 बजे मीडिया को अपने संबोधन में दी है। बता दें कि वो ऑस्ट्रेलिया के ODI और टी-20 कप्तान का पदभार संभाल रहे थे। हालांकि वो टी-20 में कप्तान के तौर पर खेल जारी रखेंगे।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया को दिला चुके है क्रिकेट विश्व कप का खिताब

बता दें कि एरॉन फिंच की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर 2021 टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। 2021 विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था। वह रविवार को केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपना 146वां और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।

खराब फॉर्म से जूझ रहे थे फिंच

गौरतलब है कि एरॉन फिंच का फॉर्म पिछले काफी समय से खराब चल रहा था। फिंच ने इस साल खेलें 13 वनडे मैचों में महज 13 की औसत से रन बनाए हैं। जिसमें वे 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी
फिंच शून्य पर आउट हुए। गौर करने वाली बात यह है कि अब फिंच एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन चुके हैं।

क्रिकेट करियर

वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो फिंच ने कुल 145 वनडे मैच खेलें है जिसमें उन्होंने 17 शतक और 30 अर्धशतक की बदौलत 5401 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 में 2 शतक और 17 अर्धशतक की बदौलत 2855 रन बनाए हैं। फिंच ने इंडियन प्रिमियर लीग में 92 मैच खेलकर 2091 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए हैं।

Advertisment
aaron finch Aaron Finch career Aaron Finch news Aaron Finch odi Aaron Finch retirement Australian captain Aaron Finch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें