Australia Wins World Cup: मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर लगातार 9वीं जीत के साथ अभूतपूर्व छठा वनडे वर्ल्ड कप जीता।
हेड ने खेली शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया कि क्यों वह वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप टीम है। टीम ने भारत के खिलाफ पहले मैच सहित लगातार दो हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की लेकिन फिर लगातार 9 मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।
भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हेड की 120 गेंद में 4 छक्कों और 15 चौकों से 137 रन की पारी के अलावा मार्नस लाबुशेन (110 गेंद में नाबाद 58 रन, चार चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 192 रन की साझेदारी से 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की।
स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे
भारत इससे पहले लोकेश राहुल के 107 गेंद में 66 रन और विराट कोहली के 63 गेंद में 54 रन की मदद के बावजूद 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गया था। कप्तान रोहित शर्मा (47) ने पारी का आगाज करते हुए एक बार तेज पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 55 रन देकर 3 विकेट विकेट चटकाए। कप्तान पैट कमिंस (34 रन पर 2 विकेट) और जोश हेजलवुड (60 रन पर 2 विकेट) ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 47 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे।
हेड ओर लाबुशेन ने संभाली पारी
शमी ने सेमीफाइनल की तरह फाइनल में भी मैच की अपनी पहली गेंद पर विकेट चटकाया। उन्होंने डेविड वार्नर (07) को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया।
मिशेल मार्श (15) ने शमी पर छक्का मारा लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच करा दिया। बुमराह ने अपने अगले ओवर में स्टीव स्मिथ (04) को भी चलता किया।
सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने हालांकि 1 छोर संभाले रखा। उन्होंने शमी पर लगातार 2 चौके मारे जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 60 रन बनाए। हेड ने इसके बाद लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संवारा। हेड ने कुलदीप यादव की गेंद पर एक रन के साथ 58 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
गिल 4 रन बनाकर हुए आउट
हेड ने फिर कुछ ही देर बाद कुलदीप की ही गेंद पर 1 रन के साथ सिर्फ 95 गेंद में शतक पूरा किया। वहीं दूसरी ओर लाबुशेन ने बुमराह पर चौके के साथ 99 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया जब जीत से दो रन दूर था तब हेड सिराज की गेंद को बाउंड्री पर शुभमन गिल के हाथों में खेल गए। ग्लेन मैक्सवेल ने हालांकि अगली गेंद पर दो रन के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
इससे पहले कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया और गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया।रोहित ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए। शुभमन गिल हालांकि स्टार्क की गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में मिड ऑन पर एडम जंपा को कैच दे बैठे और 4 रन बनाकर लौट गए।
अय्यर भी 4 रन बनाकर लौटे
रोहित ने इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर वो हवा में लहरा बैठे और ट्रेविस हेड ने कवर्स से पीछे की ओर भागते हुए शानदार कैच लपका। उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के मारे।
पिछले दो मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर (04) ने मैक्सवेल पर चौके से खाता खोला लेकिन अगले ओवर में कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस को कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर 3 विकेट पर 81 रन हो गया।
कोहली ने जड़ा अर्धशतक
कोहली ने जंपा की गेंद पर एक रन के साथ 56 गेंद में मौजूदा वर्ल्ड कप का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया। कोहली हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद कमिंस की उछाल लेती गेंद को विकेटों पर खेलकर बोल्ड हो गए। राहुल ने स्टार्क की गेंद पर एक रन के साथ 86 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
हेजलवुड ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए रविंद्र जडेजा (09) को विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 5 विकेट पर 178 रन कर दिया। कमिंस ने इसके बाद गेंद एक बार फिर स्टार्क को थमाई और इस बार उन्होंने राहुल को इंग्लिस के हाथों कैच करा दिया।
सूर्या ने किया निराश
स्टार्क ने अगले ओवर में मोहम्मद शमी (06) को भी इंग्लिस के हाथों कैच कराया। भारत को अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार से तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी लेकिन वह भी हेजलवुड की धीमी बाउंसर पर इंग्लिस को कैच दे बैठे।
उन्होंने 28 गेंद में 18 रन बनाए। पारी की अंतिम गेंद पर कुलदीप यादव (10) के रन आउट होने से भारतीय पारी का अंत हुआ।
ये भी पढ़ें:
MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात
CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान
MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान
world cup 2023, ind vs aus, ind vs aus final, world cup 2023 final, 2023 world cup