IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुक्रवार को शुरु हुए मैच में भारत पहली पारी में 150 रन ही बना सका, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रन ही बना सकी। इसके बाद भारत ने 487/6 रन स्कोर पर दूसरी पारी घोषित कर दी और 534 रन चेज कर रही कंगारू टीम 238 रन पर ऑलआउट हो गई।
मैच में बुमराह रहे फुल फॉर्म में
पर्थ की पिच पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच (Border-Gavaskar Trophy) में कप्तान जस्प्रित बुमराह फुल फॉर्म में दिखे। उन्होंने मैच के दौरान कुल 8 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में बुमराह ने जहां 5 विकेट लिए थे, वहीं दूसरी पारी में भी 3 विकेट लेकर भारत को बढ़त दिलाई। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने कुल 5 विकेट, हर्षित राणा ने 4 विकेट, वॉशिंग्टन सुंदर ने 2 विकेट और नीतीश रेड्डी ने भी 1 विकेट लिया।
बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है। टीम ने इससे पहले 4 मैच खेले थे और सभी जीते थे। यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले 222 रन की सबसे बड़ी जीत थी, जब टीम ने 1977 में मेलबर्न में हराया।
विराट और जायसवाल ने जड़ा धुआंधार शतक
यह मैच (Border-Gavaskar Trophy) इस लिए और भी दिलचस्प रहा क्योंकि मैच में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन बनाए तो वहीं विराट कोहली ने भी अपने टेस्ट करियर का बहुप्रतीक्षित 30वांं शतक लगाया। कोहली का यह शतक जुलाई 2023 के बाद पहली बार आया है।
ये भी पढ़ें: Australia: बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में Virat ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अभ्यास के लिए निकले.
भारत फिर WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा
पर्थ मैच जीतने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन के पॉइंट्स टेबल में फिर टॉप पर पहुंच गया है। टीम के अब 61.11% पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम (57.69%) दूसरे नंबर पर खिसक गई है।
ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test:न्यूजीलैंड ने भारत को मुंबई टेस्ट में 25 रनों से हराया,सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा