Cricket Records: नीदरलैंड को वर्ल्ड कप मैच में रिकॉर्ड 309 रन से हराने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने कई रिकॉर्ड तोड़े जिनमें ग्लेन मैक्सवेल ने टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जड़ा।
आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 399 रन बनाये। जवाब में डच टीम 21वें ओवर में 90 रन पर आउट हो गई। इनमें से कुछ नये रिकॉर्ड इस प्रकार है।
यह वर्ल्ड कप में रनों के अंतर से सबसे बड़ी और वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
यह आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत है।
ग्लेन मैक्सवेल वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने सिर्फ 40 गेंद में तिहरा अंक छुआ।
वनडे में किसी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का यह सबसे तेज शतक है।
मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ 7वें विकेट के लिये 107 रन जोड़े जो वर्ल्ड कप में इस विकेट या इससे नीचे किसी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है।
दोनों ने 37 की रनरेट से रन बनाये जो वर्ल्ड कप में किसी शतकीय साझेदारी के लिये आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च रनरेट है।
मार्क वॉ (1996 ), रिकी पोंटिंग (2003) और मैथ्यू हेडन (2007 ) के बाद डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक जमाने वाले आस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए।
वॉर्नर ने आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक 6 वर्ल्ड कप शतक जमा लिये हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग (5) को पछाड़ा और सचिन तेंदुलकर की बराबरी की।
भारत में वर्ल्ड कप के मैच में यह आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर है और वर्ल्ड कप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड
Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्या से ना हो परेशान, ये 3 ड्रिंक्स दिलाएंगे राहत
Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
world cup 2023, icc world cup 2023, ned vs aus, australia vs netherlands, glenn maxwell, david warner, sachin tendulkar, ricky ponting, cricket records, world cup records, odi records, new cricket records