/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Australia-beat-India-by-7-wickets-Rohit-Sharma-Virat-Kohli-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
भारत की 7 विकेट से हार
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला मैच
India Vs Australia: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में 7 विकेट से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच 26-26 ओवर का हुआ। शुभमन गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुई। 7 महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली भी फ्लॉप रहे।
बारिश की वजह से 26 ओवर का मैच
पहले वनडे में बारिश ने खलल डाला। मैच 26 ओवर का कर दिया गया। भारत ने 9 विकेट पर 136 रन बनाए। बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को रिवाइज टारगेट 131 रन का मिला। ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 21.1 ओवर हासिल करके मैच जीत लिया। दूसरा मैच 23 अक्टूबर, गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा।
शुभमन गिल बतौर कप्तान पहला ही वनडे हारे
https://twitter.com/BCCI/status/1979869482521948343
वनडे टीम के नए कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का यह पहला मैच था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श ने कप्तानी संभाली। इस मुकाबले में टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी मैदान पर वापसी की, लेकिन ये वापसी दोनों के लिए खास नहीं रही।
भारतीय बल्लेबाजी की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में ही रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कप्तान शुभमन गिल भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। बारिश के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो श्रेयस अय्यर भी 11 रन बनाकर आउट हो गए।
केएल राहुल और अक्षर पटेल ने संभाली पारी
टीम की पारी को केएल राहुल (38 रन) और अक्षर पटेल (31 रन) ने संभाला। दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट खेले और भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आखिर में नीतीश रेड्डी ने नाबाद 19 रन बनाकर इनिंग्स को फिनिशिंग टच दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, मैथ्यू कुह्नमैन और मिचेल ओवेन ने 2-2 विकेट लिए।
मिचेल मार्श की कप्तानी पारी
[caption id="attachment_917636" align="alignnone" width="1143"]
अर्शदीप ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका[/caption]
टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका जल्दी लगा। अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड को आउट किया। लेकिन इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार नाबाद 46 रन (52 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) बनाए। जोश फिलिप (37 रन) और मैथ्यू रेनशॉ (21 नाबाद) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं और टीम को आसानी से जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें