AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को लगता है कि अब उनके लिए वनडे वर्ल्ड कप में प्रत्येक मैच फाइनल जैसा बन गया है लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम उन टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है जिनके खिलाफ हाल में उनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है।
AUS को 7 में से 6 मैच जीतने की जरूरत
ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने उसे 134 रन से हराया था। अब उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लीग चरण के बचे हुए 7 मैच में से कम से कम 6 मैच में जरूर जीत दर्ज करनी होगी। कमिंस को हालांकि लगता है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है।
कमिंस ने श्रीलंका के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर रविवार को कहा, “अगर हम विश्व कप 2019 पर गौर करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका दो ऐसी टीम थी जिन्होंने हमें राउंड रोबिन दौर में हराया था। पिछले साल भी यही दो टीम थी जिनके खिलाफ हमें सबसे ज्यादा परेशानी हुई।”
आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे: कमिंस
उन्होंने कहा, “अब हमारे पास ऐसी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका है जिनके खिलाफ हम पिछले कुछ समय से नहीं खेले हैं और जिनके खिलाफ हमें काफी सफलता मिली है। इसलिए हम उन टीमों के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे।”
ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। कमिंस ने कहा, “हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। अब प्रत्येक खिलाड़ी अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए बेताब है। हमने पहले दो मैच गंवाए हैं।
अब हमें जीतना शुरू करना होगा और जल्द से जल्द ऐसा करना होगा। अब हमारे लिए प्रत्येक मैच फाइनल जैसा बन गया है। हमें अब प्रत्येक मैच में जीत दर्ज करनी होगी।”
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: कांग्रेस की सूची में युवाओं को मौका, 7 यूथ नेताओं को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
MP Elections 2023: एक ही जिले से दो देवेंद्र पटेल लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने दिया टिकट
Career Planning: करियर में आगे बढ़ने के लिए जरुरी है सही प्लानिंग, मदद करेंगे ये 4 टिप्स
world cup 2023, icc world cup 2023, sl vs aus, sri lanka vs australia, pat cummins