Advertisment

AUS vs NZ: आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी, कैसी होगी टीम और पिच की कन्डिशन

AUS vs NZ: आत्मविश्वास से ओतप्रात आस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य विश्व कप में उसके...

author-image
Bansal News
AUS vs NZ: आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी, कैसी होगी टीम और पिच की कन्डिशन

AUS vs NZ: आत्मविश्वास से ओतप्रात आस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य विश्व कप में उसके खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखने का होगा।

Advertisment

AUS के खिलाफ NZ फीका

मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद लगातार 3 जीत दर्ज करके आस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी की है।

पिछले मैच में उसने नीदरलैंड को 309 रन से हराकर वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। 5 बार की चैम्पियन टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है।

पैट कमिंस की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल का अपना दावा पुख्ता करना चाहेगी।

Advertisment

न्यूजीलैंड खिताब के प्रबल दावेदारों में से है लेकिन द्विपक्षीय वनडे और वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

AUSने की अच्छी वापसी

वर्ल्ड कप में अब तक आस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में से उसने सिर्फ 3 जीते हैं। वहीं आस्ट्रेलिया ने उसके खिलाफ 141 वनडे में से 95 में जीत दर्ज की है।

न्यूजीलैंड ने आखिरी बार वनडे में आस्ट्रेलिया को 6 साल पहले 2017 में हराया था।

Advertisment

आस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में एक ईकाई के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। उसने 8 विकेट पर 399 रन बनाये जो इस वर्ल्ड कप में तीसरा सर्वोच्च स्कोर था।

पाकिस्तान के खिलाफ एक समय बिना किसी नुकसान के 254 रन बनाने के बाद बाकी 16 ओवर में उसने 108 रन पर 9 विकेट गंवा दिये वरना एक रिकॉर्ड और बन जाता।

मैक्सवेल ने जड़ा सबसे तेज शतक

इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डेविड वॉर्नर (332 रन) टॉप 3 में हें। मिडल ऑर्डर में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक जड़े।

Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 40 गेंद में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ डाला हालांकि कैमरन ग्रीन अभी तक फॉर्म में नहीं दिखे हैं।

मिचेल स्टार्क (7 विकेट) पिछले दो मैचों में लय में नहीं दिखे जबकि जोश हेजलवुड और कप्तान कमिंस ने भी 6-6  विकेट ही लिये हैं।

एडम जाम्पा ने डच टीम के खिलाफ 4 विकेट चटकाये। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के अपराजेय अभियान में भारत ने नकेल कसते हुए उसे 4 विकेट से हराया।

विलियमसन अभी भी बाहर

कीवी टीम हालांकि यहां काफी समय से है और अब हालात से वाकफियत भी बेहतर है। पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 152 रन बनाने के बाद से डेवोन कोंवे (249 रन) कुछ खास नहीं कर सके हैं। केन विलियमसन अंगूठे के फ्रेक्चर से उबर नहीं पाये हैं।

मिडल ऑर्डर में डेरिल मिचेल (268 रन) और रचिन रविंद्र (290 रन) को जिम्मेदारी संभालनी होगी। गेंदबाजों में मैट हेनरी (10 विकेट) और लॉकी फर्ग्युसन (8 विकेट) प्रभावी रहे हैं लेकिन अनुभवी ट्रेंट बोल्ट (6 विकेट) को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान),  डेवोन कॉनवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

ये भी पढ़ें: 

World Cup 2023: जानें वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल की रेस में कौन सबसे आगे

Assam Government Circular: दूसरी शादी की तो धोना पड़ेगा नौकरी से हाथ, सरकारी कर्मचारी के लिए जारी सर्कुलर

Chanakya Niti: परेशानी में डाल सकते हैं ऐसे लोग, हमेशा रहें इनसे दूर

Schools Closed: शनिवार को बंद रहेंगे 35 जिलों के स्कूल, जानें क्या है वजह

MP News: मां तुलजा-चामुंडा की दान पेटियां खुली, USA डॉलर समेत निकल रही ये चीजें, 125 कर्मचारी कर रहे गिनती

world cup 2023, icc world cup 2023, aus vs nz, australia vs new zealand

David warner Tom Latham Glenn Maxwell Steve Smith Adam Zampa world cup 2023 marcus stoinis Will Young Rachin Ravindra Devon Conway AUS vs NZ glenn phillips Josh Hazlewood Trent Boult Mitchell Starc mark chapman Cameron Green Ashton Agar mitchell santner icc world cup 2023 tim southee Mitchell Marsh travis head Daryl Mitchell Ish Sodhi alex carey josh inglis sean abbott australia vs new zealand James Neesham Lockie Ferguson and Matt Henry. Pat Cummins
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें