Advertisment

IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक तो हाथ मिलाने पहुंचे विराट कोहली, दिल जीत लेगा गाबा टेस्ट मैच का ये वीडियो

AUS vs IND Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है।

author-image
Kushagra valuskar
IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक तो हाथ मिलाने पहुंचे विराट कोहली, दिल जीत लेगा गाबा टेस्ट मैच का ये वीडियो

Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कंगारू की तरफ से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा। जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत पकड़ बना ली है।

Advertisment

इस बीच गाबा के मैदान में ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा शतक ठोका। विराट कोहली ने भी उनके शानदार बल्लेबाजी की सराहना की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विराट ने ट्रेविस को शाबाशी दी

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खास नहीं रही। ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (21), नाथन मैकस्वीनी (9) और मार्नस लाबुशेन (12) पर पवैलियन लौटे।

इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। ट्रेविस हेड ने जबरस्त फॉर्म जारी रखते हुए 160 गेंदों का सामना कर 152 रन बनाए।

Advertisment

ट्रेविस हेड के बल्ले से 18 चौके भी निकले। सेंचुरी जड़ने के बाद ट्रेविस ने जश्न मनाया। इस बीच किंग कोहली ग्राउंड में हेड को शाबाशी देते नजर आए।

https://twitter.com/45kennyat7PM/status/1868159805984272586

ट्रेविस हेड के क्रिकेट करियर पर एक नजर

मैच

टेस्ट

वनडे

टी20I

मैच526938
रन स्कोर356526451093
बल्लेबाजी औसत44.5644.0833.12
100/509/176/160/5
विकेट12241
गेंदबाजी औसत34.8544.2056.00

स्टीव स्मिथ ने शतकों का सूखा खत्म किया

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से चल रहे शतकों का सूखा खत्म किया। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के बैट से शतक 18 महीने बाद आया है। उन्होंने करियर का 33वां शतक लगाया।

Advertisment

स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों का सामना कर 101 रन बनाए। अपनी पारी में स्टीव ने 12 चौके भी लगाए। बता दें उनके बल्ले से आखिरी शतक जून 2023 में आया था, जिसमें एक भारत और एक इंग्लैंड के खिलाफ था।

इसके बाद स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया। ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी 2024 में स्मिथ ने 91* रन बनाए थे।

स्टीव स्मिथ के क्रिकेट करियर पर एक नजर

मैच

टेस्ट

वनडे

टी20I

मैच11016567
रन स्कोर970256621094
बल्लेबाजी औसत56.4043.5524.86
100/5032/4112/340/5
टॉप स्कोर23916490
विकेट192817
Advertisment

यह भी पढ़ें-

मोहम्मद शमी टीम इंडिया से जुड़ेंगे: तेज गेंदबाज शमी बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते दिखेंगे

भारत के खिलाफ खूब चलता है Travis Head का बल्ला: डे-नाइट टेस्ट में लगाया सबसे तेज शतक, तोड़ डाला अपना रिकॉर्ड

virat kohli India vs Australia aus vs ind travis head india test match aus vs india aus vs ind test india australia match ind vs aus test 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें