Advertisment

AUS VS ENG ODI : वर्ल्ड कप जीतने के कुछ ही दिन में इंग्लैंड धारासाई, वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

author-image
Bansal News
AUS VS ENG ODI : वर्ल्ड कप जीतने के कुछ ही दिन में इंग्लैंड धारासाई, वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

AUS VS ENG ODI : टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में इंग्लैंड धारासाई हो गया। शनिवार सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में स्टीव स्मिथ के शानदार अर्धशतक और मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रन से हरा दिया। इसी के साथ लगातार 2 जीत के बाद सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा कर लिया।

Advertisment

मैच की लेखा-जोखा

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई की शुरूआत खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दस ओवरों के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया था। लेकिन इसके बाद स्मिथ की 114 गेंदों में 94 रन और मारनस लेबुस्चगने के 58 (55) की तेजतर्रार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला दिया। अंत में मिचेल मार्श की छोटी से पारी की बदौलत 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और स्टार्क ने पहले ही ओवर में जेसन रॉय और डेविड मलान को आउट कर दिया। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी छठे ओवर में फिलिप साल्ट को महज 23 (16) रन पर आउट कर एक विकेट अपने नाम किया। मेहमान इंग्लैंड ने 10 ओवर में ही अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को खो दिया था। लेकिन जेम्स विंस और सैम बिलिंग्स ने चौथे विकेट के लिए 22 ओवरों में 122 रन की शानदार साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को फिर से उस स्थिति में ला खड़ा किया जहां लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। लेकिन, हेज़लवुड और ज़म्पा ने मध्य क्रम ने शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड ने अगले 52 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। इस वजह से 10 विकेट खोकर इंग्लैंड की टीम महज 208 रन बना सकी। इसी के साथ मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम हो गया और सीरीज भी। स्टार्क ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।

बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि सम्मान के साथ घर वापस जाना चाहेगी।

Advertisment
Steve Smith Adam Zampa Aus vs Eng Australia clinch ODI series against England Australia defeat England Mitchell Starc
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें