/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/j.jpg)
T20 World Cup: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अभी भी उम्मीद बची है। इसके पीछे आज शुक्रवार खेले गए अफगानिस्तान संग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को बहुत मुश्किल से 4 रन से जीत मिली है। मैक्सवेल के पचासे और जंपा-हेजलवुड के दो-दो विकेटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 4 रन से अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मैक्सवेल के शानदार 54 रन के साथ-साथ मिचेल मार्श के 45 और मार्कस स्टोइनिस के 25 रनों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 168 रन ही बना पाई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तानी टीम 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई। राशिद खान के 48 रन और नबी के 39 रन ने मैच को लगभग कंगारू टीम के हाथों से छीन लिया था। लेकिन अंत में अफगानिस्तान को मायूसी झेलनी पड़ी।
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में जीत चाहिए थी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट में बनी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के भाग्य का फैसला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगा। क्योंकि अगर मुकाबला इंग्लैंड ने जीता तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका की जीत दुहाई करेगी। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप -1 में न्यूजीलैंड पहली टीम बनी है जिसने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें