Advertisment

AUS vs AFG:  ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच में कैसी रहेगी पिच, टीम और रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

AUS vs AFG: अब जहां वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ अपने आखिरी पड़ाव पर है तब ऑस्ट्रेलिया उलटफेर करने में...

author-image
Bansal News
AUS vs AFG:  ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच में कैसी रहेगी पिच, टीम और रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

AUS vs AFG: अब जहां वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ अपने आखिरी पड़ाव पर है तब ऑस्ट्रेलिया उलटफेर करने में माहिर अफगानिस्तान के खिलाफ आज होने वाले मैच में मिडल ऑर्डर की अपनी कमजोरी को दूर करने की कोशिश करेगा।

Advertisment

पिच कन्डिशन

सेमीफाइनल में अब केवल दो स्थान बाकी बचे हैं क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम 4 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तीसरे स्थान पर है और कोई भी अन्य टीम उसकी सेमीफाइनल की सीट को सीधे चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिख रही है, लेकिन पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम इस मैच में जीत दर्ज करके अंतिम 4 में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी।

यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है। अगर गेंदबाज भी परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम हों तो उनके लिए भी यहां का विकेट मददगार है।

Advertisment

स्पिनर vs स्पिनर

अफगानिस्तान के पास कुशल स्पिनर हैं और उसके बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के पास भी एडम जंपा के रूप में अनुभवी स्पिनर है जिन्होंने वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अपने बाकी बचे 2 मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं लेकिन वह इनमें से पहले मैच में ही जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनना चाहेगा।

AUSका मिडल ऑर्डर चिंता का विषय

5 बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की अपनी कुछ समस्याएं हैं जिनमें मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन भी शामिल है। उसकी टीम ने हालांकि लगातार 5 मैच जीते हैं जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा होगा।

Advertisment

स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने अभी तक 7 मैच में केवल 3 अर्धशतक लगाए हैं तथा तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाज का इस तरह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय होगा।

मिशेल मार्श की हो सकती है वापसी      

टॉप ऑर्डर में डेविड वार्नर ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके नाम पर 7 मैच में 2 शतकों की मदद से 428 रन दर्ज हैं। ट्रेविस हेड ने भी दो मैच में 120 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया को उनसे तेज शुरुआत की उम्मीद होगी।

मिशेल मार्श की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास कैमरन ग्रीन की जगह उन्हें उतारने का विकल्प भी मौजूद है।

Advertisment

AFGके लिए नेट रन रेट चुनौती

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक जो 3 वनडे मैच खेले हैं उनमें उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन पिछले 5 में से 4 मैच जीतने के कारण उसकी टीम का भी मनोबल बढ़ा हुआ है। अफगानिस्तान को हालांकि अपने अगले 2 मैच में नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा।

कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (282 रन), रहमत शाह (264) अजमतुल्लाह उमरजई (234), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (234) और इब्राहिम जादरान (232) ने बल्लेबाजी में जो निरंतरता दिखाई है उससे अफगानिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 3 मैच जीतने में सफल रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया का सामना करना अलग तरह की चुनौती होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:    

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक। मैच का समय: दोपहर 2 बजे से।

ये भी पढ़ें: 

Morning Beauty Tips: सुबह उठकर मुरझाया हुआ चेहरा ऐसें करें ठीक, अपनाएं ये 5 तरीके

The Railway Men Trailer: ऐसे रातों-रात कब्रिस्तान में तब्दील हुआ था भोपाल, सामने आया वेब सीरीज का ट्रेलर

MP Election 2023: टोटके लगाएंगे नैया पार, समर्थकों ने BJP प्रत्‍याशी को पहनाई नींबू-मिर्च की माला

Delhi Pollution Alert: दिल्ली में दिवाली बाद लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, 10 नवंबर तक स्कूल बंद

Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत

world cup 2023, icc world cup 2023, aus vs afg, australia vs afghanistan, afghanistan vs australia

David warner Marnus Labuschagne Glenn Maxwell Adam Zampa world cup 2023 marcus stoinis #rashid khan Pat Cummins mohammad nabi australia vs afghanistan Josh Hazlewood Mitchell Starc Cameron Green steven smith icc world cup 2023 Naveen Ul Haq Mitchell Marsh rahmanullah gurbaz Najibullah Zadran travis head Hashmatullah Shahidi Ibrahim Zadran Ikram Alikhil Rahmat Shah alex carey josh inglis sean abbott Azmatullah Omarzai Fazalhaq Farooqi Mujeeb-Ur-Rahman Abdul Rahman Noor Ahmad Riaz Hassan afghanistan vs australia aus vs afg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें