Advertisment

UP Aurangzeb: विधान परिषद में औरंगजेब की एंट्री,CM योगी बोले ऐसे को आदर्श मानने वाले विधायक को यूपी भेजिए इलाज कर देंगे

Maharashtra SP MLA Abu Azmi Aurangzeb Remark Vs UP CM Yogi Adityanath; सपा के लोगों के लिए औरंगजेब गर्व का विषय है, जिसने अपने पिता को कैद कर उन्हें पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसा दिया था।

author-image
Bansal news
Up News: यूपी भाजपा में जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर सवाल, लखनऊ से दिल्ली पहुंचीं शिकायतें

हाइलाइट्स 

  • सपा के लोगों के लिए औरंगजेब गर्व का विषय है
  • जिसने अपने पिता को कैद कर उन्हें पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसा दिया
  • औरंगजेब पर गर्व करते हैं, उसे यूपी भेज दीजिए हम इलाज कर देंगे
Advertisment

Aurangzeb Controversy: यूपी के बजट सत्र में विधान परिषद को संबोधित करते सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर ताबड़तोड़ हमले किए। उन्होंने कहा कि सपा के लोगों के लिए औरंगजेब गर्व का विषय है,  जिसने अपने पिता को कैद कर उन्हें पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसा दिया था।

नाम लिए बिना कहा कि सपा को उसे पार्टी से निकालो

सीएम योगी ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी अपने विधायकों पर नियंत्रण नहीं रख पाती, इनके नेता जहां- तहां बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने अबू आजमी का नाम लिए बिना कहा कि सपा को उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए।

औरंगजेब पर गर्व करते हैं, उसे यूपी भेज दीजिए हम इलाज कर देंगे

उन्होंने कहा कि सपा को उस नेता के बयान का खंडन करना चाहिए और पार्टी से निकाल देना चाहिए। नहीं तो उसे यूपी भेजिए उसका इलाज कर देंगे। यूपी ऐसे लोगों का उपचार अच्छे से करता है। ये लोग महाकुंभ को कोसते हैं और औरंगजेब पर गर्व करते हैं। बता दें कि अबू आजमी ने बयान दिया था कि वह औरंगजेब पर गर्व करते हैं। उसे यूपी भेज दीजिए हम इलाज कर देंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath Speech: महाकुंभ ने दुनिया को दिया नया संदेश, जिसकी जैसी सोच, उसके वैसे ही बोल, विधान परिषद में बोले सीएम

महाकुंभ के आयोजन को लंबे समय तक दुनिया याद रखेगी

बजट सत्र में विधान परिषद को संबोधित करते हुए महाकुंभ के आयोजन का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि यह ऐसा आयोजन था जिसे लंबे समय तक दुनिया याद रखेगी। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां इससे सहमत नहीं थीं और महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार किया फिर भी लोगों की आस्था नहीं डिगी।

औरंगजेब का इतिहास हिंदू विरोधी और अत्याचारों से भरा- CM योगी 

सीएम योगी ने आगे कहा कि औरंगजेब का इतिहास हिंदू विरोधी और अत्याचारों से भरा हुआ है। उन्होंने कहा, "औरंगजेब ने हिंदुओं पर जजिया कर लगाया, मंदिर तोड़े और धर्मांतरण करवाया। उसे आदर्श मानने वाले लोगों को इतिहास का सही ज्ञान नहीं है। हमें ऐसे लोगों को सही इतिहास बताने की जरूरत है।"

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP BSP : शांत नहीं हो रहा मायावती का गुस्सा, आकाश आनंद के पिता पर भी की कार्रवाई, नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया

उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान किया जाए

योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान किया जाए। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को समान अधिकार दिए हैं। हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते, लेकिन इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

Advertisment

UP Samvida Shikshamitra: यूपी के शिक्षामित्रों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अब संविदा होगी समाप्त, आदेश जारी

UP Samvida Shikshamitra:  उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों पर बड़ा एक्शन हुआ है। करीब 270 शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने के आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि  ये सभी  शिक्षामित्र अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। ये लोग स्कूल ना जाने के बजाए अपने बाहर के दूसरे कामों को कर रहे थे। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें