Advertisment

Auraiya SDM Viral Video: जब घूस वाला लिफाफा जेब में रखते हुए धरे गए SDM साहब, DM के एक्शन के बाद सस्पेंड

Auraiya SDM Viral Video: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में SDM राकेश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह ऑफिस में लिफाफा लेते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद उन्हें तत्काल हटा दिया गया और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

author-image
Shaurya Verma
Auraiya SDM Viral Video SDM Rakesh Kumar Bribery video removed hindi news zxc (1)

हाइलाइट्स

  • Auraiya SDM घूस वीडियो वायरल, तुरंत हटाए गए
  • SDM राकेश कुमार पर लिफाफा लेने का आरोप
  • जांच के आदेश, ADM कर रहे वीडियो की पड़ताल
Advertisment

Auraiya SDM Viral Video: यूपी के औरैया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां औरैया सदर के SDM राकेश कुमार का एक वीडियो वायरल (SDM Rakesh Kumar Viral Video) होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। वीडियो में कथित तौर पर उन्हें ऑफिस में किसी व्यक्ति से लिफाफा लेते हुए (SDM Bribery Video) देखा गया है, जिसे उन्होंने अपनी जेब में रख लिया। यह घटना प्रशासनिक हलकों में सनसनी बन चुकी है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1957824067328938245

क्या है वायरल वीडियो का मामला?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि SDM राकेश कुमार अपने ऑफिस में कुर्सी पर बैठे हैं और मोबाइल चला रहे हैं। तभी एक व्यक्ति टेबल के पास आता है और रैक में एक लिफाफा (Envelope) रखकर हाथ जोड़ते हुए चला जाता है। इसके बाद SDM लिफाफा निकालकर उसे जेब में रखते दिखाई देते हैं।

तत्काल कार्रवाई: SDM को हटाया गया

वीडियो वायरल होते ही औरैया के जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी (DM Indramani Tripathi) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए SDM राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। उनकी जगह अजय आनंद वर्मा को औरैया सदर का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।

Advertisment

जांच के आदेश, लिफाफे की भी जांच

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र (ADM Avinash Chandra) को मामले की विस्तृत जांच सौंपी है। ADM ने कहा कि वीडियो की हर एंगल से जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो सरकारी ऑफिस में लगे CCTV कैमरे का बताया जा रहा है

प्रशासन यह भी जांच रहा है कि वीडियो लीक किसने किया

लिफाफे में क्या था? यह भी जांच का मुख्य बिंदु है

क्या बोले जिलाधिकारी और अधिकारीगण?

DM त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “हम वीडियो की सत्यता और उसमें दिखाए गए तथ्यों की पूर्ण पारदर्शिता से जांच कर रहे हैं। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” ADM अविनाश चंद्र ने भी पुष्टि की कि लिफाफे की जांच और वायरल वीडियो की सच्चाई को लेकर हर पहलू से पड़ताल की जा रही है।

घटना बनी चर्चा का विषय

SDM Viral Video Auraiya इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। आम लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे भ्रष्टाचार का खुला उदाहरण बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि जांच पूरी होने से पहले कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए।

Advertisment

BSNL Prepaid Plan 1499: BSNL लाया 336 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे किफायती प्लान, जानें बेनिफिट्स 

BSNL recharge plan Prepaid Plan 1499 336 validity hindi news zxc

 बीएसएनएल (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा प्रीपेड प्लान पेश किया है जो लंबी वैधता, कम कीमत और आवश्यक सुविधाओं के साथ आता है। अगर आप भी हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से बचना चाहते हैं और इंटरनेट का सीमित इस्तेमाल करते हैं, तो BSNL का ₹1499 प्रीपेड प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे्ं 

Auraiya SDM Viral Video SDM Viral Video Auraiya SDM Rakesh Kumar Bribery Auraiya SDM Removed Rakesh Kumar SDM News UP SDM Viral Video DM Indramani Tripathi Action SDM Bribe CCTV Video UP Government Officer Viral Video SDM Transfer News Uttar Pradesh ADM Avinash Chandra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें