(रिपोर्ट, विनीत,त्रिपाठी, औरेया)
Auraiya Murder Mystery: शादी के महज 15 दिन बाद एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सामने आया है, जहाँ 24 वर्षीय दिलीप कुमार (मैनपुरी निवासी) को उसकी पत्नी प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग ने भाड़े के हत्यारों से गोली मरवाकर मार डाला।
5 मार्च को हुई थी शादी, 19 मार्च को हत्या
दिलीप कुमार का परिवार क्रेन व्यवसाय से जुड़ा था, जिसमें 12 हाइड्रा और 10 क्रेन शामिल थीं। 5 मार्च 2024 को दिलीप की शादी प्रगति (फफूंद निवासी) से हुई। शादी के बाद प्रगति नगला दीपा (ससुराल) आ गई, लेकिन 10 मार्च को चौथी की रस्म के बहाने मायके (हजियापुर) चली गई। 17 मार्च को प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग से औरैया के एक होटल में मुलाकात की। पुलिस को अनुराग के फोन से आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी मिले। 19 मार्च को दिलीप को गोली मारी गई, जिसके बाद वह मरणासन्न अवस्था में अस्पताल पहुँचा और 20 मार्च को उसकी मौत हो गई।
पत्नी ने दी थी 2 लाख की सुपारी
जब प्रगति चौथी की रस्म के बहाने मायके गई, तो उसने पति की हत्या की सुपारी दे दी। हत्या के बाद प्रगति ने नाटकीय रोना-धोना किया, जिससे परिवार वाले उस पर शक न कर सकें। पुलिस जाँच में पता चला कि प्रगति ने मुंह दिखाई में मिले पैसों से हत्यारों को भुगतान किया था।
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी
पुलिस ने प्रगति, उसका प्रेमी अनुराग और एक भाड़े का हत्यारा गिरफ्तार किया है। अनुराग के फोन से प्रगति के साथ अश्लील वीडियो मिले, जिससे उनके संबंधों की पुष्टि हुई। दिलीप के परिवार ने आरोप लगाया कि प्रगति ने विश्वासघात किया, क्योंकि शादी से पहले उसकी सहमति ली गई थी। दिलीप के भाई संदीप ने बताया कि हमें लगा था कि साली (प्रगति) से शादी करने पर कोई समस्या नहीं आएगी, लेकिन उसने धोखा दिया प्रगति का परिवार भी संपन्न है, उनका उज्जैन में स्कूल है, फिर भी उन्होंने ऐसा जघन्य कृत्य किया।
पुलिस कार्रवाई
अनुराग और हत्यारे को हत्या और साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मोबाइल डाटा और सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि प्रगति ने ही हत्या की साजिश रची थी। दिलीप के परिवार ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा ही है, जहाँ पत्नी ने ही पति को मरवा दिया था।
UPSSSC: लखनऊ में UPSSSC ऑफिस पर छात्रों का भयंकर प्रदर्शन, अनुदेशक भर्ती का परिणाम नहीं घोषित, छात्र उठा रहे हैं ये सवाल
उत्तर प्रदेश में आरटीआई अनुदेशक भर्ती का परिणाम न घोषित होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार की सुबह लखनऊ स्थित यूपीएसएसएससी के दफ्तर का घेराव किया गया। बताया जा रहा है कि पीईटी 2021 में आरटीआई अनुदेशक की भर्ती निकली थी, जिसमें 2406 पदों पर भर्ती होनी थी। पढ़ने के लिए क्लिक करें