August Monthly Horoscope 2025 Singh Kanya Tula Vrashchik Masik Rashifal: हिन्दू पंचांग के अनुसार अगस्त के महीने की शुरुआत शुक्रवार शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को चित्रा नक्षत्र के साथ होने जा रही है। इसकी समाप्ति ज्येष्ठ नक्षत्र के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को होगी।
ग्रह गोचर एवं चाल के आधार पर अंग्रेजी केलेंडर का अगस्त का महीना राशि चक्र की दूसरी राशियों में सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक के लिए बेहद खास होने वाला है।
अगस्त में बुध की चाल (August Budh Gochar 2025) बदलेगी तो वहीं सूर्य सिंह राशि में होंगे। इसके अलावा शुक्र कर्क राशि (Shukra Gochar 2025 Kark) में गोचर करेंगे।
ग्रह-नक्षत्रों की चाल अगस्त में कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत लेकर आएगी। इससे करियर, कारोबार में आपके तरक्की के योग बनेंगे। हालांकि कुछ राशि के जातकों को अगस्त का महीना सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।
चलिए जानते हैं राशि चक्र की दूसरी राशि में सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक के लिए मासिक राशिफल (monthly-horoscope-august-2025) में क्या खास लेकर आया है। आइए जानते हैं सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि का अगस्त महीने का मासिक राशिफल (Masik-Rashifal) ।
सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक मासिक राशिफल 2025
सिंह राशि मासिक राशिफल
(Singh August Monthly Horoscope 2025)
सिंह राशि अग्नि तत्व प्रधान राशि है। इसका स्वामी सूर्य ग्रह होता है। सिंह राशि वाले आत्मविश्वासी, प्रभावशाली, नेतृत्वकर्ता माने जाते हैं। अगस्त का महीना सिंह राशि वालों के लिए मिला जुला देगा। महीने के प्रारंभ में आपको आय व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा। यदि व्यापारी हैं तो आपको कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्राएं पर जाना पड़ सकता है।
इस दौरान आपको अच्छा खासा धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं। आर्थिक लाभ में आ रही बाधाएं दूर होंगी। अगस्त के दूसरे सप्ताह में आपको व्यापार में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मार्केट में मंदी के कारण आपको प्रतिस्पर्धियों का सामना करना पड़ सकता है।
अगस्त के बीच के सप्ताह में आपकी रिश्तेदारों से कुछ बहस हो सकती है। यदि लव लाइफ में हैं तो आपको सप्ताह के बीच का समय पार्टनर या उतार चढ़ाव वाला रहेगा। आपको अपनी इच्छाओं को साथी पर थोपने से बचना होगा। अपनों से बात करने में शालीनता बरतने की जरूरत है। वरना रिश्तों में मनमुटाव आ सकता है। सेहत को लेकर सतर्क रहें।
आपको मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं। अगस्त का महीना शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा दे सकता है। नौकरीपेशा लोगों को उनके विरोधी कार्यक्षेत्र में परेशान कर सकते हेंं इसलिए सतर्क रहें।
अगस्त के महीने का आखिरी सप्ताह थोड़ी राहत लेकर आ सकता है। आपको अपनों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
अगस्त महीने के ज्योतिषीय उपाय में आपको प्रतिदिन भगवान सूर्य की उपासना करने के साथ साथ आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने की सलाह दी जा रही है।
कन्या राशि अगस्त मासिक राशिफल
(Kanya August Monthly Horoscope 2025)
कन्या राशि पृथ्वी तत्व प्रधान ग्रह है। इस राशि का स्वामी बुध है। इस राशि के जातक विश्लेषणात्मक, जिम्मेदार, व्यवहारिक होते हें। ज्योतिष के अनुसार बुध व्यवस्थित सोच और संवाद का कारक माना जाता है।
कन्या राशि वालों को अगस्त के महीने का आखिरी हफ्ता छोड़कर पूरा महीना बेहद सौभाग्यशाली रहेगा। महीना आपाधापी लेकर आएगा लेकिन इस दौरान आपको कामों में भरपूर लाभ होगा। हो सकता है करियर को लेकर आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ जाए। ये भी आपके जीवन में प्रगति और लाभ लेकर आएगी। आपकी आय के नए सोर्स बढ़ेंगे।
इस दौरान आपको अटका धन वापस मिलेगा। सगे संबंधियों का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा।
अगस्त का दूसरा हफ्ता आपके लिए मौज मस्ती भरा बीतेगा। आप मांगलिक-धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। परिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। हंसी-खुशी में समय बिताने का मौका मिलेगा। विदेश से जुड़े कारोबार करने वाले यदि कोशिश करेंगे तो आपके लिए अगस्त का महीना बेहद शुभ रहने वाला है।
अगस्त के चौथे हफ्ते में आपको सेहत के लिए सतर्क रहना होगा। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपका पढ़ाई से मन कम हो सकता है। दांपत्य जीवन में किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ वाद विवाद भी हो सकता है।
तुला राशि अगस्त मासिक राशिफल
(Tula August Monthly Horoscope 2025)
तुला राशि वाले वायु तत्व प्रधान होते हैं। इनका राशि स्वामी शुक्र है। इस राशि के जातक संतुलनप्रिय, कलाप्रेमी, सहयोगी होते हैं। ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, सौंदर्य और संबंधों का स्वामी माना जाता है।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार तुला राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना उनकी लाइफ में नए अवसर और धन लाभ के योग लेकर आएगा।
इस महीने आपके सोचे समझे काम मनचाहे तरीके से सही समय पर पूरे होते चले जाएंगे। इससे आप अपने जीवन में पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। अपनी बुद्धि-विवेक के बल पर करियर में आगे बढ़ते जाएंगे। व्यापारियों अपनी कोशिश से प्रयासरत रहेंगे। आपको परिवार और दोस्तों का सहयोग मिलेगा।
अगस्त का दूसरा हफ्ता थोड़ा व्यय कराने वाला रहेगा। इस दौरान आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर पैसा खर्च करेंगे। इस 7 से 14 अगस्त के बीच आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरे होने पर पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपनी मधुर वाणी और व्यवहार से लोगों को प्रभावित करेंगे।
अगस्त का तीसरा हफ्ता आपकी सेहत में उतार चढ़ाव ला सकता है। इसलिए आपको सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा। इस दौरान आपको खानपान के साथ साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। इसे नजरअंदाज न करें।
तुला राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना लव लाइफ के लिहाज से बेहतर रहेगा। आपका अपने पार्टनर के प्रति आकर्षण भी बढ़ेगा। इस महीने आपका दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
इस महीने के ज्योतिषीय उपाय में आपको प्रतिदिन सफेद चंदन लगाकर स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करने की सलाह दी जा रही है। इसी के साथ शिव चालीसा का पाठ करने से लाभ होगा।
वृश्चिक राशि अगस्त मासिक राशिफल
(Vrashchik August Monthly Horoscope 2025)
वृश्चिक राशि जल तत्व प्रधान हैं इसका स्वामी ग्रह मंगल होता है। ज्योतिष में मंगल को रहस्यमयी, गहरे विचारों वाला और तीव्र इच्छा शक्ति वाला माना गया है। मंगल पराक्रम और जुनून का कारक होता है।
वृश्चिक राशि वालों के लिए अगस्त का महीने थोड़ा उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। अगस्त के महीने की शुरुआत में आपके सोचे समझे काम थोड़ी बहुत अड़चनों के साथ पूरे होते जाएंगे। हालांकि इसके लिए आपको भागदौड़ी करनी पड़ेगी। छोटे-छोटे कामों के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास भी करना होगा।
करियर के लिहाज से महीना उतार चढ़ाव लेकर आएगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको सीनियर और जूनियर से अपेक्षाकृत कम सहयोग और समर्थन मिलेगा। इसलिए काम को खुद के बल पर करने की सलाह दी जा रही है।
किसी के भरोसे काम न छोड़ें। वृश्चिक राशि के जातकों अगस्त के महीने में माह के पूर्वार्द्ध में करियर और कारोबार को लेकर भाग्य और दूसरों के भरोसे रहने की गलती नहीं करनी है।
माह के मध्य में आपको तमाम तरह की परेशानियों से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन इस दौरान भी आपको लापरवाह होने से बचना होगा। विशेष रूप से अपने घर-परिवार के सदस्यों का विशेष ख्याल रखना होगा।
करियर-कारोबार की दृष्टि से अगस्त का तीसरा हफ्ता आपके पक्ष में रहेगा। यदि लव लाइफ में हैं तो आपको प्रेम प्रसंग की दृष्टि से भी माह के बाद में ज्यादा समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपको लव पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम बिताने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी के साथ चल रहे मतभेद दूर होंगे। हो सकता है परिवार के साथ किसी पर्यटन अथवा धार्मिक स्थान पर जाने का मौका मिले।
अगस्त के महीने में ज्योतिषीय उपाय में आपको प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा और सुंदरकांड का पाठ करने की सलाह दी जा रही है।