Advertisment

Home Gardening: अगस्त महीने में लगाएं ये फूल और प्लांट्स, सुन्दरता और खुशबू से महक उठेगी बगिया और घर

Home Gardening: अगस्त के महीने में जरुर लगाएं ये फूल और प्लांट्स, सुन्दरता और खुशबू से महक उठेगी आपकी बगिया और घर.

author-image
Shyam Nandan
Home Gardening: अगस्त महीने में लगाएं ये फूल और प्लांट्स, सुन्दरता और खुशबू से महक उठेगी बगिया और घर

August me Lagaye Jane Wale Phool: जुलाई महीने में जहां मानसून यानी बारिश का सबसे जबरदस्त असर होता है, वहीं अगस्त मास में, विशेष कर 15 अगस्त के बाद, यह अपने अंतिम पड़ाव में होता है।

Advertisment

जमीन और वातावरण में पर्याप्त नमी होती है, इसलिए यह महीना कुछ फूलों को लगाने का सबसे बढ़िया समय होता है।

आइए जानते हैं, अगस्त के महीने में किन ख़ास फूलों और प्लांट्स को लगाना बढ़िया होता है।

गेंदा फूल  - Marigold

हिंदी महीने की बात करें तो सावन और भादों गेंदा फूल को लगाने का सबसे सही समय है। अंग्रेजी महीने के अनुसार यह अगस्त महीन का समय होता है।

Advertisment

यदि आप नारंगी और पीले गेंदा फूलों के शौक़ीन हैं, तो आपको इस महीने इसके बीज जरुर बो देने चाहिए या इसकी डंठल की कटिंग जरुर लगा देने चाहिए।

तभी आपका गार्डन अक्टूबर और नवंबर से गेंदा फूलों से लहलहाएगा और इसकी भीनी-भीनी खुशबू से महकेगा।

सेलोसिया फूल (Celosia Flower)

मानसून और बारिश के मौसम लगाए जाने सेलोसिया फूल को कॉक्स कॉम्ब (Cock’s Comb) भी कहते हैं। इसी फूल को ‘मोरशिखा’ (अप्रभ्रंश में मोरशिका) के नाम से भी जानते है।

Advertisment

अगस्त और सितंबर का महीना इसे लगाए जाने का सबसे बेस्ट सीजन है।

साल्वियाफूल (Salvia Flower)

लाल, बैंगनी, हल्के नीले और सफ़ेद रंग के साल्विया की बात ही निराली होती है। जब ये खिलते हैं, तो चमन में जैसे बहार आ जाती है।

साल्विया के दमकते और चमकते फूल हर किसी का मन मोह लेती है। इसकी पौधरोपण का अगेती और सबसे उपयुक्त समय अगस्त का मध्य और अंतिम सप्ताह होता है।

बालसमफूल (Balsam or Impatient Flower)

बालसम को हिंदीभाषी अनेक जगहों पर गुलमेहंदी और चिरमिरा कहते हैं, जबकि अंग्रेजी में इसे कई नामों से जाना जाता है।

Advertisment

मसलन, इम्पेशेंट (Impatiens), ज्वेलवीड (Jewelweed), टच-मी-नॉट (Touch-Me-Not), स्नैपवीड (Snapweed), पेशेंस (Patience) और बिजी लिजी (Busy Lizzie) आदि ये सभी नाम इसी फूल के हैं।

अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च तक टिकने वाले इस फूल के लगाने की प्रीपरेशन अगस्त और सितंबर माह से होने लगती है।

सूरजमुखी (Sunflower)

सर्दियों में फूलों का महाराजा कहा जाने वाला सूर्यमुखी या सूरजमुखी को भी लगाने का सबसे उपयुक्त समय अगस्त अंतिम सप्ताह और सितंबर का पहला सप्ताह होता है।

कॉसमॉस फूल (CosmosFlower)

हालांकि, कॉसमॉस एक वार्षिक यानी सालों भर खिलने वाला पौधा है। लेकिन, इसे लगाने का सबसे उपयुक्त समय अगस्त और सितंबर ही है।

कॉसमॉस के आकर्षक फूल सुनहरे, पीले, सफ़ेद, गुलाबी, नारंगी, लाल और चॉकलेटी आदि अनेक मनमोहक रंगों किसी को भी रिझा लेते हैं।

इन सभी फूलों को घर पर गमले या ग्रो बैग में कम देखभाल के साथ बड़ी ही आसानी से उगाया और लगाया जा सकता है। इन्हें इनडोर पॉट में भी सुगमता से ग्रो (grow) कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Nag Panchami 2023: नागपंचमी पर बन रहा अद्भुद संयोग, आर्थिक संकट दूर करने के लिए करना न भूलें ये उपाय

Asia Cup 2023: भारत की जर्सी पर लिखा जाएगा ‘पाकिस्तान’, जानें क्यूँ होगा ऐसा

Asia Cup 2023: भारत की जर्सी पर लिखा जाएगा ‘पाकिस्तान’, जानें क्यूँ होगा ऐसा

MP News: चीतों को बसाने की तैयारी तेज, गांधी सागर अभ्यारण में शिफ्ट होंगे चीते

Monsoon Session Live: आज अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आखिरी राउंड, चार बजे अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे PM मोदी

flowers to plant in august in hindi, august me lagaye jane wale phool, home gardening, marigold flower in hindi, celosia flower in hindi, salvia flower in hindi, balsam flower in hindi, surajmukhi flower in hindi, cosmos flower in hindi, home gardening in hindi, अगस्त में लगाएं ये फूल, अगस्त में लगने वाला प्लांट

home gardening august me lagaye jane wale phool balsam flower in hindi celosia flower in hindi cosmos flower in hindi flowers to plant in august in hindi home gardening in hindi marigold flower in hindi salvia flower in hindi surajmukhi flower in hindi अगस्त में लगाएं ये फूल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें