Advertisment

August Govt Holiday: आ रही है छुट्टियों की बहार, दो बार आएगा लॉंग वीकेंड, एक दिन की छुट्टी लेने पर 3 दिन उड़ाएंगे मौज

August Govt Holiday: आ रही है छुट्टियों की बहार, दो बार आएगा लॉंग वीकेंड, एक दिन की छुट्टी लेने पर 3 दिन उड़ाएंगे मौज August Govt Holiday 2024 long weekend will come twice, you can enjoy 3 days if you take one day off, august me sarkari chutti kitni hain hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
August Govt Holiday: आ रही है छुट्टियों की बहार, दो बार आएगा लॉंग वीकेंड, एक दिन की छुट्टी लेने पर 3 दिन उड़ाएंगे मौज

August Govt Holiday 2024 in Hindi: तीन दिन बाद अगस्त का महीना शुरू हो रहा है। अगस्त को छुट्टियों का महीना कहें तो गलत नहीं होगा।

Advertisment

अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए अगस्त का महीना खुशियां लेकर आएगा।

जी हां अगस्त में कई बड़े त्योहार आने वाले हैं। इस महीने में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) , रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) , जन्माष्टमी (Janam Ashtami 2024) आदि बड़े त्योहार आएंगे। ऐसे में अगस्त में छुट्टियों की भरमार आएगी।

तो चलिए जानते हैं कि सरकारी कर्मचारियों को अगस्त में कितनी छुट्टी मिलेगी। साथ ही जानेंगे प्राइवेट नौकरी वाले कितनी दिन छुट्टी का मजा ले पाएंगे।

Advertisment

अगस्त में ​इतने मिलेगी सरकारी छुट्टी

आपको बता दें अगस्त में कई त्योहार आने वाले हैं ऐसे में जो सरकारी कर्मचारी (Govt Employee) हैं तो आपके लिए डबल फायदा होने वाला है। जी हां अगस्त में चार रविवार का अवकाश होगा।

इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Indepence Day 2024) , 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 26 अगस्त को जन्माष्टमी आएगी। ऐसे में आपको अगस्त में कुल सात दिन का अवकाश मिलेगा।

अगस्त में बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

अगर आप बैंक कर्मचारी (Bank Holiday) हैं तो आपको अगस्त में महीने की सात छुट्टियों के (August Holiday 2024 in Hindi) अलावा आपको दो दिन की छुट्टी और मिलेगी। यानी इन छुट्टियों में आपको दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी और मिलेगी। यानी आपको 9 दिन का अवकाश मिलेगा।

Advertisment

दो लॉंग वीकेंड

अगर आप रक्षाबंधन  (Raksha Bandhan Holiday 2024) पर कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए दो दिन की लगातार छुट्टी मिल जाएगी। ऐसे में यदि आप तीसरे शनिवार की छुट्टी लेते हैं तो आपको दो तीन दिन की छुट्टी मिल जाएगी।

इसी तरह अगर आप रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने बाहर नहीं जा पाए हैं तो आप 26 जून को भी जन्माष्टमी (Janam Athami 2024)  पर राखी बंधवा सकते हैं। इसके पहले 25 जुलाई को रविवार है। तो इसके पहले 24 अगस्त को शनिवार की छुट्टी लेेने पर आप आराम से तीन छुट्टी लेकर ट्रेवल कर सकते हैं।

अगस्त में छुट्टियों का पूरी लिस्ट

4 अगस्त: रविवार

11 अगस्त: दूसरा रविवार

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस

18 अगस्त: तीसरा रविवार

19 अगस्त: रक्षाबंधन

25 अगस्त: चौथा रविवार

26 अगस्त: जन्माष्टमी

यह भी पढ़ें : 

August Festival Calendar: अगस्त में त्योहारों की झड़ी, रक्षाबंधन, नाग पंचमी, जन्माष्टमी सहित आएंगे ये बड़े त्योहार

Advertisment

Bank Holiday IN August 2022 : अगले महीने आ रही है बैंकों में लंबी छु​ट्टी, न अटके काम, अभी से कर लें प्लानिंग

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें