नई दिल्ली। August 2023 Vrat-Tyohar: जुलाई समाप्त होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। इसके बाद शुरू हो जाएगा अगस्त का महीना। इस महीने सावन के खास त्योहारों में रक्षाबंधन सहित कई बड़े त्योहार आएंगे। ऐसे में यदि आप भी त्योहारों की लिस्ट को लेकर परेशान हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं अगस्त माह में आने वाले पूरे त्योहारों की लिस्ट।
इसी महीने आएगी नागपंचमी (Nag Panchami)
आपको बता दें सावन के साथ ही अगस्त महीने में ही नाग पंचमी, हरियाली तीज, रक्षाबंधन जैसे खास त्योहार आ रहे हैं। शुरूआत 1 अगस्त को मंगला गौरी व्रत के साथ होगी। इसके बाद गणेश चतुर्थी व्रत आएगा। वहीं अगस्त माह में ही श्रावण पुत्रदा एकादशी भी आएगी।
नाग पंचमी 2023 तिथि और पूजा मुहूर्त (Nag Panchami Date-Time)
सावन का महीना भगवान शिव के साथ उनके गले के श्रृंगार नागदेव के लिए भी खास होता है। अगस्त में नाग पंचमी का त्योहार 21 अगस्त को आएगा। आपको बता दें हिन्दू कैलेंडर के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी व्रत कहा जाता है। इस दिन पंचमी तिथि की शुरूआत रात 9:03 मिनट पर हो रही है। जो 21 अगस्त को रात 9:54 तक रहेगी। यानि नागपंचमी का त्योहार 21 अगस्त को मनाया जाएगा। यानि इस उदया तिथि के अनुसार नाग पंचमी का त्योहार 21 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन तक्षक पूजा की जाती है। इस बार सोमवार को नाग पंचमी का त्योहार पड़ने के कारण ये बेहद खास रहने वाला है।
अगस्त मास के व्रत-त्योहारों की लिस्ट (August 2023 Festival List)
1 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, स्नान-दान पूर्णिमा
4 अगस्त, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी व्रत
7 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार
8 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
12 अगस्त, शनिवार- कमला एकादशी व्रत
13 अगस्त, रविवार- प्रदोष व्रत
14 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार, शिव चतुर्दशी
15 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
16 अगस्त, बुधवार- स्नान-दान अमावस्या, अधिक मास समाप्त
19 अगस्त, शनिवार- हरियाली तीज, मधुश्रवा तीज, स्वर्ण गौरी व्रत
20 अगस्त, रविवार- दूर्वा गणपति व्रत, विनायकी चतुर्थी
21 अगस्त, सोमवार- नागपंचमी, श्रावण सोमवार
22 अगस्त, मंगलवार- कल्कि जयंती, मंगला गौरी व्रत
23 अगस्त, बुधवार- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
27 अगस्त, रविवार- पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त, सोमवार- प्रदोष व्रत, श्रावण सोमवार
29 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, ओनम
30 अगस्त, बुधवार- रक्षाबंधन
31 अगस्त, गुरुवार- स्नान-दान पूर्णिमा
अगस्त में पड़ेंगे चार सावन सोमवार (August 2023 Sawan Somwar Vrat )
सावन का पांचवा सोमवार: 07 अगस्त
सावन का छठा सोमवार: 14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त
अगस्त में पड़ेंगे पांच मंगला गौरी व्रत 2023 (August 2023 Mangla Gauri Vrat)
पांचवा मंगला गौरी व्रत- 1 अगस्त (अधिकमास)
छठा मंगला गौरी व्रत- 8 अगस्त (अधिकमास)
सातवां मंगला गौरी व्रत- 15 अगस्त (अधिकमास)
आठवां मंगला गौरी व्रत- 22 अगस्त
नौवां मंगला गौरी व्रत- 29 अगस्त
यह भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: धन-दौलत, सफलता और प्रेम से आज भर जाएगी इन राशि के जातकों की झोली, जानें अपना राशिफल
Mala Rules: माला पहनने के धार्मिक और ज्योतिषीय नियम, इनके पहनने मात्र से मिलेगी शनि दोष से मुक्ति
CBSE News: अब सभी भारतीय भाषाओं में होगी सीबीएसई की पढ़ाई, बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर
august vrat-tyohar 2023, august festival list 2023, nag panchami 2023, raksha bandhan 2023, hariyali teej 2023, onam 2023, snan dan purnima date 2023, mangla gauri vrat 2023, bansal news, रक्षाबंधन 2023, नागपंचमी 2023, हरियाली तीज 2023, स्नान-दान पूर्णिमा 2023,अगस्त 2023 मास के व्रत-त्योहारों की लिस्ट