Advertisment

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का ऑडियो वायरल, महिला IPS से बोले- 'अपना नंबर दो, वीडियो कॉल...

author-image
Bansal news

महाराष्ट्र के सोलापुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार और महिला IPS अधिकारी अंजलि कृष्णा के बीच फोन पर तीखी बहस होती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि सोलापुर के कुर्डू गांव में अवैध मुरुम (बजरी-रोड़ी) उत्खनन की शिकायत पर डीएसपी अंजलि कृष्णा कार्रवाई करने पहुंची थीं, जहां स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच बहस हो गई। इसी दौरान NCP नेता बाबा जगताप ने डिप्टी सीएम अजित पवार को फोन लगाया और बात करवाने के लिए फोन डीएसपी को थमा दिया। वायरल वीडियो में अजित पवार कहते सुने जा सकते हैं, “मैं डिप्टी चीफ़ मिनिस्टर बोल रहा हूँ, एक्शन रोको... तुम पर एक्शन लूं क्या? इतनी डेरिंग है तुम में?” अब यह पूरा मामला राजनीतिक और प्रशासनिक टकराव का मुद्दा बन गया है। बंसल न्यूज़ इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें