WPL 2023 Opening Ceremony: 'सब स्कैम है', Womens IPL की आपनिंग सेरेमनी में AP Dhillon के परफॉर्मेंस के बाद फूटा दर्शकों का गुस्सा

WPL 2023 Opening Ceremony: ‘सब स्कैम है’, Womens IPL की आपनिंग सेरेमनी में AP Dhillon के परफॉर्मेंस के बाद फूटा दर्शकों का गुस्सा

WPL 2023 Opening Ceremony: अमृतपाल सिंह ढिल्लों यानी AP Dhillon बॉलीवुड की दो प्रमुख अभिनेत्रियों कृति सनोन और कियारा आडवाणी के साथ नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में Womens IPL के उद्घाटन समारोह में परफॉर्मेंस देते नजर आए।

ब्लैक ड्रेस पहने कनाडाई पंजाबी गायक AP Dhillon ने ब्राउन मुंडे, बहाने, तेरे ते और पागल जैसे चार्टबस्टर ट्रैक पर अपने शानदार परफॉर्मेंस के साथ स्टेज पर मानों आग लगा दी। लेकिन लगता है कि ट्विटर पर लोगों को उनका यह फरफॉर्मेंस कुछ रास नहीं आया है।

लोगों ने आरोप लगाया कि पंजाबी गायक AP Dhillon परफॉरमेंस के दौरान अपने गानों पर लिप-सिंक कर रहे थे। वह उन्हें लाइव नहीं गा रहे थे। इसी कारण से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर नेटिजेंस एपी ढिल्लों पर जमकर बरसे। एक यूजर ने ट्वीट किया, “एपी ढिल्लों लाइव परफॉर्मेंस ऐसा स्कैम मैन। ठीक से लिप सिंक भी नहीं कर सकता”, जबकि दूसरे ने कहा, “#APDhillon लॉस एंजिल्स से #WPL ओपनिंग सेरेमनी में लिप सिंक करने आए थे।”

एक अन्य ट्वीट में यूजर्स ने लिखा, “एपी ढिल्लों लिप-सिंक करने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं! अक्सर माइक को पकड़ना भूल जाते हैं। इनमें से कई सितारे ऐसा क्यों करते हैं”, जबकि एक अन्य ट्विटर यूजर ने डब्ल्यूपीएल उद्घाटन समारोह की तुलना आईपीएल 2022 के समापन समारोह से की।

पहले देने खेले गए मुकाबले की बात करें तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने गुजरात जायंट्स 143 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी। मैच में हरमन का जलवा रहा, जिन्होंने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password