भोपाल। शहर में कमिश्नरी में नीलामी Auction Of Vehicles In Police Station की पहली कार्रवाई की जा रही है। थाना अयोध्या नगर परिसर में नीलामी चल रही है। यहां लावारिस पड़ी 25 गाड़ियों की नीलामी हो रही है। अभी तक एसडीएम द्वारा यह कार्रवाई की जाती थी। भोपाल में कमिश्नरी में नीलामी की पहली कार्रवाई में डीसीपी श्रद्धा तिवारी, एडीसीपी राजेश भदौरिया, एसीपी नागेंद्र सिंह बेस, थाना प्रभारी पिपलानी अजय नायर और थाना प्रभारी अयोध्या नगर नीलेश अवस्थी मौजूद है। अयोध्या नगर थाने में वाहनों की नीलामी की बोली हुई है।
जैन मुनि विनम्र सागर का बयान: हम दो हमारे दो नारे को हिंदू आबादी घटाने वाला बताया, बोले- आदिवासियों का धर्मांतरण हो रहा
Jain Saint Vinamra Sagar: इंदौर में जैन मुनि विनम्र सागर ने हिंदुओं की घटती आबादी पर चिंता जाहिर की है।...