/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-11-08-at-12.05.06-PM.jpeg)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि देश के सबसे बड़े शहर में लागू लॉकडाउन को इस महीने के अंत में समाप्त किया जा सकता है। हालांकि, प्रतिबंधों में कुछ छूट मंगलवार से दी जाने लगी हैं। कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के प्रसार के बाद ऑकलैंड में करीब तीन महीने से प्रतिबंध है। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से रोजाना संक्रमण के करीब 150 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 4500 से ज्यादा हो गई।
अर्डर्न ने सोमवार को कहा कि शहर में 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के बीच टीकाकरण दर मे सुधार का मतलब है कि प्रतिबंधों में छूट देना जारी रह सकता है। ऑकलैंड में कल से खुदरा दुकानें, मॉल, पुस्तकालय, संग्रहालय और चिड़ियाघरों को खोला जा सकता है और बाहर में आयोजन में अधिकतम 25 लोग जमा हो सकेंगे, जबकि पहले यह संख्या 10 थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें